पाकिस्तान का कुल्फी बेचने वाला यह शख्स रातों-रात इंटरनेट पर इसलिए फेमस हो गया है क्योंकि यह अमेरिका के साबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जैसा दिखता है.
Trending Photos
नई दिल्लीः किसी बड़े आदमी, नेता या सेलिब्रिटी जैसा दिखना या उसका हमशक्ल होना रातों-रात किसी इंसान को मशहूर बना देता है. अभी हाल में पाकिस्तान का कुल्फी बेचने वाला एक शख्स रातों-रात इंटरनेट पर फेमस हो गया. इसके फेमस होने की वजह भी काफी दिलचस्प है. दरअसल, पाकिस्तान में कुल्फी बेचने वाला यह शख्स अमेरिका के साबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरह दिखता है. ऐसा लग रहा है कि ट्रंप कुर्ता-पायजामा में कुल्फी बेच रहे हैं. इस कुल्फी वाले का एक्सप्रेशन भी हुबहू ट्रंप जैसा है. यकीन न हो तो आप भी देखें यह वीडियो,
Wah. Qulfi walay bhai, Kya baat ha کھاۓ بغیر مزا آ گیا pic.twitter.com/YJeimzhboJ
— Shehzad Roy (@ShehzadRoy) June 10, 2021
ग्राहकों को बुलाने का अंदाज है निराला
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुल्फी बेचने वाला यह शख्स गलियों में जोर-जोर से गाना गाकर कुल्फी बेच रहा है. 23 सेकेंड की क्लिप में कुल्फी बेचने वाला शख्स कुर्ता-पायजामा पहने हुए अपनी आइसक्रीम की ठेली के सामने खड़े होकर गाना गाकर ग्राहकों को बुला रहा है. दरअसल यह शख्स सफेद दाग जैसी किसी बीमारी से मुतासिर है, जिसमें इंसान के पूरे जिस्म के जिल्द का रंग सफेद हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस शख्स की वीडियो सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो रहा है.
आवाज़ की तारीफ़ कर रहे हैं लोग
इस वीडियो को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पाकिस्तानी सिंगर शहजाद रॉय ने साझा किया है, जिन्होंने कुल्फी बेचने वाले की आवाज की तारीफ की और कहा कि क्या कोई उनका कुल्फी बेचने वाले से राब्ता करा सकता है? सोशल मीडिया पर कुल्फी वाले के वायरल वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. कई लोग इस शख्स की आवाज की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग साबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरह दिखने पर हैरानी जता रहे हैं. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Zee Salaam Live Tv