Lakhimpur Case में यह रिपोर्ट आने के बाद केंद्रीय मंत्री के बेटे की बढ़ी मुश्किलें
Advertisement

Lakhimpur Case में यह रिपोर्ट आने के बाद केंद्रीय मंत्री के बेटे की बढ़ी मुश्किलें

लखीमपुर पुलिस (Lakhimpur Police) ने आशीष मिश्रा और अंकित दास के लाइसेंसी हथियार जब्त किए थे. सभी हथियारों को 15 अक्टूबर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था

Lakhimpur Case में यह रिपोर्ट आने के बाद केंद्रीय मंत्री के बेटे की बढ़ी मुश्किलें

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की मुसीबत और बढ़ सकती है, क्योंकि फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी ने पुष्टि की है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा के दौरान आरोपी अंकित दास और आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की लाइसेंसी बंदूकों से गोलियां चलाई गई थीं.

लखीमपुर पुलिस (Lakhimpur Police) ने आशीष मिश्रा और अंकित दास के लाइसेंसी हथियार जब्त किए थे. सभी हथियारों को 15 अक्टूबर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई. किसानों का आरोप था कि आशीष और अंकित ने हिंसा के दौरान कई राउंड फायरिंग की थी. हालांकि दोनों ने इससे इनकार किया था.

यह भी पढ़ें: 200 दिन बाद पृथ्वी पर लौटे चार अंतरिक्ष यात्री; रास्ते में उन्हें क्यों पहनना पड़ा डायपर ?

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की लखीमपुर खीरी यात्रा के विरोध में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में आठ लोग मारे गए थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं को ले जा रही कार ने चार किसानों और एक पत्रकार को टक्कर मार दी थी. किसानों की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए 13 लोगों में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा भी शामिल हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news