PNB ने गुरूग्राम (हरियाणा) और तिरूवनंतपुरम (केरल) शामिल सर्किल के लिए 58 उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बैंक में नौकरी करने के ख्वाहिशमंद लोगों के लिए बेहतरीन मौका है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती सबसे खास बात यह कि आवेदन करने वाले व्यक्ति अगर अनपढ़ भी है तो आप आवेदन करते हैं.
PNB ने गुरूग्राम (हरियाणा) और तिरूवनंतपुरम (केरल) शामिल सर्किल के लिए 58 उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. गुरूग्राम सर्किल के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल जबकि तिरूवनंतपुरम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 अप्रैल तय की गई है.
यह भी पढ़ें: Bank Strike: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, बड़ी हड़ताल की तैयारी में हैं बैंक
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अधिकतम 10वीं पास न हों और कम से कम कोई शैक्षिक योग्यता न हो. मतलब यह कि इन पदों पर वो उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो कि अनपढ़ हैं. लेकिन 10वीं पास न हों. वहीं अगर उम्र की बात करें तो उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: मंदिर में चोरी करने गए चोर को भगवान ने मौके पर ही दी सजा, सुबह तक नहीं निकल पाए बाहर
आवेदन करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ऑफिशियल वेबसाइट (pnbindia.in) पर जाएं. इसके बाद रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको Sweeper रिक्रूटमेंट का फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
यह भी पढ़ें: काम की बात: क्या है ATM का इतिहास और इसके इन्वेंटर का इंडिया कनेक्शन
डाउनलोड हुए फॉर्म को ठीक से पूरी तरह से भरकर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सर्टिफिकेट और मांगे गए अन्य दस्तावेज लगाकर अपनी नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में जमा करें.
ZEE SALAAM LIVE TV