विधान परिषद में CM Yogi Aditya Nath ने इस नेता को कहा- ‘अब्बा जान’, SP नेताओं ने काटा बवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam967388

विधान परिषद में CM Yogi Aditya Nath ने इस नेता को कहा- ‘अब्बा जान’, SP नेताओं ने काटा बवाल

विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा, शुरू में कुछ लोग टीकाकरण का विरोध करते थे कि यह मोदी और भाजपा का टीका है, लेकिन जब अब्बा जान टीका लगवाते हैं तो वह कहते हैं कि हां हम भी लगवाएंगे.

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जरिए मंगल को विधान परिषद में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाए जाने की तरफ इशारा करते हुए कथित रूप से ’अब्बा जान’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर सपा सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. मुख्यमंत्री ने उच्च सदन में कोविड-19 महामारी को लेकर अपने बयान में पूर्व में कोरोना का टीका लगवाने से इनकार करने वाले समाजवादी पार्टी के सदर अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा, ’’वह कौन लोग थे जो कहते थे कि हम टीका नहीं लगाएंगे. वह कौन चेहरे थे जो कहते थे कि यह तो मोदी टीका है. यह भाजपा का टीका है इसे हम नहीं लगवाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ा अनर्थ और जघन्य अपराध उन लोगों के प्रति है, जिन्होंने टीकों के अभाव में अपनी जान गंवाई है. यह उसके अपराधी हैं. इन अपराधियों को कटघरे में खड़ा करना चाहिए, जिन्होंने टीकाकरण का विरोध किया था. जब अब्बा जान टीका लगवाते हैं तो कहते हैं कि हां हम भी लगवाएंगे. 

सदन में सपा के नेताओं ने किया हंगामा 
योगी के इस ’अब्बा जान’ शब्द पर सपा सदस्यों ने आपत्ति जताई तो सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने उन्हें बैठने को कहा. मगर सपा सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी जारी रखी और एक बार फिर सदन के बीचोबीच आ गए. आसन के नजदीक आकर कही गई बात को सदन की कार्यवाही से निकालने के सभापति के आदेश और हंगामा कर रहे सदस्यों से अपना-अपना स्थान ग्रहण करने का आग्रह किए जाने के बाद सपा सदस्य अपनी-अपनी सीट पर लौट गए.

मुख्यमंत्री की भाषा अमर्यादित और तकलीफ देहः सपा 
नेता विपक्ष अहमद हसन ने इस मुद्दे पर कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, वह बहुत अमर्यादित और तकलीफ देह है. समाजवादी पार्टी को सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि सभी का वोट चाहिए. मुख्यमंत्री का जो तरीका धमकाने वाला है, वह ठीक नहीं है. सदन में मर्यादित भाषा का इस्तेमाल होना चाहिए.

सपा को ’अब्बा जान’ से परहेज क्यों: योगी 
योगी ने कहा कि अभी तो मैंने किसी का नाम ही नहीं लिया है. मैं जानना चाहता हूं कि अब्बा जान कब से असंसदीय शब्द हो गया. सपा को मुस्लिम वोट तो चाहिए मगर उसे अब्बा जान शब्द से परहेज है. 

पहले भी योगी और अखिलेश में इस शब्द को लेकर तकरार 
’अब्बा जान’ शब्द को लेकर पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के सदर अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच शब्द बाण चले थे. अखिलेश ने खुद को भाजपा के नेताओं से बड़ा हिंदू बताया था. इस पर योगी ने उन पर तंज करते हुए कहा था कि अखिलेश के अब्बा जान (मुलायम सिंह यादव) कहते थे कि अयोध्या में परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे लेकिन अब वहां राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news