Afghanistan Blast: धमाकों से दहला अफगानिस्तान का काबुल, स्कूल के पास भी ब्लास्ट
Advertisement

Afghanistan Blast: धमाकों से दहला अफगानिस्तान का काबुल, स्कूल के पास भी ब्लास्ट

Afghanistan Blast: जानकारी के मुताबिक, एक धमाका काबुल के दस्त-बार्ची इलाके में हुआ है, जबकि दूसरा धमाका अब्दुरहीम शाहिद हाई स्कूल के करीब हुआ है. 

Afghanistan Blast: धमाकों से दहला अफगानिस्तान का काबुल, स्कूल के पास भी ब्लास्ट

Afghanistan Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर धमाकों की जद में है. बताया जा रहा है कि काबुल के पश्चिमी हिस्से में एक के पास दो जबदस्त धमाके हुए हैं. इन धमकों की वजह से छह लोगों की मौत की भी खबह है, जबकि कई लोग जख्मी भी हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, एक धमाका काबुल के दस्त-बार्ची इलाके में हुआ है, जबकि दूसरा धमाका अब्दुरहीम शाहिद हाई स्कूल के करीब हुआ है. इन हमलों में शिया आबादी को निशाना बनाया गया है. 

ये भी जानकारी आ रही है कि अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल पर तीन से पांच आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया है. उनमें से दो ने बम विस्फोट किए हैं. जिस वक्त धमाका हुआ उस दौरान कई छात्र क्लास के अंदर थे.

किस ग्रुप ने इस हमले को अंजाम दिया है, अभी तक किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. आम तौर पर वहां तालिबान की हुकूतम कायम होन के बाद इस धमकों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट लेता आया है.

ये भी पढ़ें: सोनू की गिरफ्तारी से लेकर, बंजरंग दल पर FIR तक, जानें क्या है जहांगीरपुरी हिंसा का अपडेट

ये भी पढ़ें: खरगोन: वसीम शेख के नहीं है दोनों हाथ, "पथराव का आरोप लगाकर तोड़ डाली दुकान"

Zee Salaam Live TV:

Trending news