आम आदमी को लगा महंगाई का एक और झटका, बढ़े PNG के दाम, जानें नई कीमतें
Advertisement

आम आदमी को लगा महंगाई का एक और झटका, बढ़े PNG के दाम, जानें नई कीमतें

आईजीएल हाल ही में नई कीमतों का ऐलान किया है. PNG की कीमत में 1 रुपये प्रति SCM की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा CNG की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: चुनाव के बाद आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. पेट्रोल-डीजल के बाद अब पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में इजाफा हुआ है.

आईजीएल हाल ही में नई कीमतों का ऐलान किया है. PNG की कीमत में 1 रुपये प्रति SCM की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा CNG की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है.

बताया जाता है कि रूस और यूक्रेन के दरमियान युद्ध की वजह से ईंधन की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. PNG की कीमतों में इजाफे से पहले CNG, रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बढ़ोंतरी हुई है.

महंगी हुई PNG
IGL ने अपने ग्राहकों को आज मैसेज के जरिए बताया कि PNG एक रूपए प्रति SCM बढ़ी है. इस बढ़ोतरी के साथ नोएडा में पीएनजी की कीमत 35.86 रुपये प्रति SCM हो गई है तो दिल्ली में 36.61 रुपये प्रति SCM हो गई. 

यह भी पढ़ें: मंदिर के आसपास व्यापार नहीं कर पाएंगे मुसलमान? बीजेपी ने की रोक लगाने की मांग

पेट्रोल-डीजल में की बढ़ी कीमत
हाल में कई दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 1.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इसी महीने की 8 तारीख को दिल्ली में CNG 50 पैसे महंगी हुई. दिल्ली NCR में CNG की कीमतों में 1 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई. एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई. अब दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 950 रुपये तो देश के कुछ हिस्सों में 1000 रुपये के पार हो गई है.

Video:

Trending news