लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा ने कहा, “दिसंबर तक, हमें 25,000 अग्निवीरों का पहला बैच मिलेगा और दूसरा बैच फरवरी 2023 के आसपास शामिल किया जाएगा, जिससे यह 40,000 हो जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्लीः अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ इस वक्त देश के कई हिस्सों में आंदोलन जारी है. इसी बीच सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने इतवार को साफ किया है कि इस योजना को लागू किया जाएगा और इसे वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं है.लेफ्टिनेंट जनरल पुरी एयर मार्शल एस.के. झा, वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और एलजी सी बंसी पोनप्पा के साथ अग्निपथ भर्ती योजना पर एक संयुक्त सैन्य ब्रीफिंग को खिताब कर रहे थे.
From November 21 this year, the first naval 'Agniveers' will start reaching the training establishment INS Chilka, Odisha. Both female and male Agniveers are allowed for this: Vice Admiral Dinesh Tripathi on #Agnipath scheme pic.twitter.com/P19NP3AReT
— ANI (@ANI) June 19, 2022
यह सुधार लंबे अरसे से पेंडिंग था
लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने कहा कि यह सुधार लंबे अरसे से पेंडिंग था. अग्निपथ योजना पर मीडिया को खिताब करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने कहा कि हम इस सुधार के साथ युवावस्था और तजुर्बा लाना चाहते हैं. अफसरों को पहले की तुलना में बहुत बाद में कमान मिल रही है. विभिन्न मंत्रालयों में रिजर्वेशन के प्रावधानों का जिक्र करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने कहा कि घोषणाएं पूर्व नियोजित थीं. उन्होंने यह भी साफ किया कि सभी भर्ती अग्निपथ योजना के तहत होगी.
हर साल 17,600 लोग तीनों सेनाओं से वक्त से पहले रिटायरमेंट ले रहे हैं
पुरी ने कहा कि हर साल लगभग 17,600 लोग तीनों सेनाओं से वक्त से पहले रिटायरमेंट ले रहे हैं. किसी ने भी उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि वे सेवानिवृत्ति के बाद क्या करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सियाचिन और दीगर इलाकों में अग्निवीरों को वही भत्ता मिलेगा जो मौजूदा समय में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू होता है. विरोध-प्रदर्शन पर लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने कहा कि भारतीय सेना की नींव अनुशासन में है. आगजनी और तोड़फोड़ के लिए कोई जगह नहीं है.
Agniveer batch number 1 registration process to start from June 24 and from July 24, phase 1 online examination process would start. The first batch would be enrolled by December and training would commence by December 30: Air Marshal SK Jha pic.twitter.com/CNkDPoSaqu
— ANI (@ANI) June 19, 2022
पहले बैच के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून से
एयर मार्शल झा ने कहा कि अग्निवीर के पहले बैच के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी और 24 जुलाई से पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि पहले बैच का नामांकन दिसंबर तक और प्रशिक्षण 30 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा. लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा ने कहा, “दिसंबर तक, हमें 25,000 अग्निवीरों का पहला बैच मिलेगा और दूसरा बैच फरवरी 2023 के आसपास शामिल किया जाएगा, जिससे यह 40,000 हो जाएगा.
By December first week, we will get the first batch of 25,000 'Agniveers' and the second batch would be inducted around February 2023 making it 40,000: Lt Gen Bansi Ponappa on #Agnipath scheme pic.twitter.com/bgMwVtnQZE
— ANI (@ANI) June 19, 2022
अग्निपथ योजना से पुरुष और महिला दोनों की भर्ती की जाएगी
इंडिन नेवी में भर्ती प्रक्रिया के बताते हुए वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि नौसेना अग्निवीरों का पहला जत्था 21 नवंबर से ओडिशा में प्रशिक्षण प्रतिष्ठान आईएनएस चिल्का पहुंचेगा. अग्निपथ योजना के माध्यम से पुरुष और महिला दोनों की भर्ती की जाएगी. नौसेना के अधिकारी ने कहा, “भारतीय नौसेना के पास अभी नौसेना के जहाजों पर नौकायन करने वाली 30 महिला अफसर हैं. हमने फैसला किया है कि अग्निपथ स्कीम के तहत हम और महिलाओं की भी भर्ती करेंगे. उन्हें युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा.
Zee Salaam