Air Force Helicopter Crash: इंडियन एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 जवानों की मौत
Advertisement

Air Force Helicopter Crash: इंडियन एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 जवानों की मौत

Air Force Helicopter Crash: हैदराबाद के पास इंडियन एयर फोर्स का प्लेन क्रैश हो गया है, इस घटना में 2 जवानों की मौत हुई है. मरने वालों में एक इंस्ट्रक्टर और एक कैडेट था.

Air Force Helicopter Crash: इंडियन एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 जवानों की मौत

Air Force Helicopter Crash: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के दो पायलट की सोमवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है. उनका पिलाटस ट्रेनर विमान तेलंगाना के डंडीगल में वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मरने वाले पायलचों में एक इंस्ट्रक्टर और कैडेट था. इंडियन एयर फोर्स ने इस बात की जानकारी दी है.

इंडियन एयरफोर्स ने दी जानकारी

इंडियन एयरफोर्स ने अपने एक बयान में कहा,"एएफए, हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके आईएल ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह गहरे अफसोस के साथ आईएएफ पुष्टि करती है कि विमान में सवार दोनों पायलटों को घातक चोटें आई हैं." इस हादसे में किसी सिविलियन या फिर प्रोपर्टी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इसम मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

राजनाथ सिंह ने किया शोक जाहिर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पायलटों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "हैदराबाद के पास हुए इस हादसे से दुखी हूं. यह बेहद दुखद है कि दो पायलटों की जान चली गई. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं."

अधिक जानकारी का इंतेजार है

Trending news