Air Taxi: तो कुछ इस तरह दिखेगी देश की पहली एयर टैक्सी, अब हवाओं में सफर करने के लिए हो जाए तैयार!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2243689

Air Taxi: तो कुछ इस तरह दिखेगी देश की पहली एयर टैक्सी, अब हवाओं में सफर करने के लिए हो जाए तैयार!

Air Taxi: आनंद महिंद्रा ने अगले साल से देश में एयर टैक्सी चलने की उम्मीद जताई है. उन्होंने अपने एक्स प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट किया और इस बात की जानकारी लोगों की दी. 

Air Taxi: तो कुछ इस तरह दिखेगी देश की पहली एयर टैक्सी, अब हवाओं में सफर करने के लिए हो जाए तैयार!

Air Taxi by Eplane Company: महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्वीटर) पर एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि ये है भविष्य का ट्रांसपोर्ट. उन्होंने इस बात की संभावना जताई है कि अगले साल से देश में एयर टैक्सी शुरू हो जाएगी.  उन्होंने लिखा कि ईप्लेन कंपनी अभी एक नए टेक्नोलॉजी को डेवलेपमेंट करने में लगी है. इस काम में उन्हें IIT मद्रास पूरी तरह से मदद कर रहा है. 

ईप्लेन चेन्नई की एक स्टार्ट अप कंपनी है, जो देश में फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी को बनाने में लगी है. ईप्लेन कंपनी को DGCA (Directorate General of Civil Aviation) से इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने की इजाजत मिल गई है. ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि ईप्लेन कंपनी देश की पहली इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी बन जाएगी. 

ईप्लेन कंपनी ने अपने एयरक्राफ्ट का नाम ईप्लेन ई200 रखा है. इस फिलहाल बड़े-बड़े शहरों में सेवाओं के लिए बनाया जा रहा है. ई200 की रेंज 200 किमी/घंटा है. ये विमान सिंगल चार्ज पर कई बार उड़ान भरने की क्षमता रखता है. ईप्लेन की शुरुआत प्रोफेसर अत्यनारायण चक्रवर्ती ने साल 2019 में की थी. 

 

Trending news