UP Election: कितने मुस्लिम उम्मीदवारों ने मारी बाजी? पहले ज्यादा लेकिन फिर भी कम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1122252

UP Election: कितने मुस्लिम उम्मीदवारों ने मारी बाजी? पहले ज्यादा लेकिन फिर भी कम

UP Muslim MLA List: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनावी नतीजों का ऐलान हो चुका है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त बहुमत हासिल की है. 300 सीटों का दावा करने वाली सपा 150 से भी क सीटों पर सिमट कर रह गई. इस बीच में हम आपको उन मुस्लिम उम्मीदवारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने जीत हासिल की है.

File Photo

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 2017 के मुकाबले मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन तो बेहतर रहा लेकिन आबादी के लिहाज़ से मिलने वाली हिस्सेदारी को लेकर इस बार भी तादाद बेहद कम रही. कुछ बड़े मुस्लिम चेहरों ने इस बार भी कामयाबी हासिल की है तो कई पहली बार विधानसभा में नज़र आएंगे. आपको बताते हैं कि कौन-कौन मुस्लिम चेहरे जीते और उन्होंने किसको हराया.

Punjab Election Result 2022: पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री को भी पद से हटना होगा, PM ने लिया फैसला

1. आज़म ख़ान- रामपुर
आज़म ख़ान रामपुर से 10वीं बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. जेल में रहते हुए आज़म ख़ान ने भाजपा के अक्षय सक्सेना को 54,862 वोटों से शिकस्त दी है.

2. अब्दुल्ला आज़म- स्वार
अब्दुल्ला आज़म रामपुर की स्वार विधानसभा से चुनावी जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. सपा के दिग्गज नेता अब्दुल्ला आज़म ने 60,884 वोटों से भाजपा के सहयोगी दल अपना दल के उम्मीदवार हैदर अली खान को हराया.

3. अब्बास अंसारी- मऊ
मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ विधानसभा से सपा के सहयोगी दल सुभासपा से प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह को 37,785 वोटों से चुनाव हराकर जीत दर्ज की. इससे पहले अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी इसी सीट से 5 बार से विधायक रहे हैं.

4. कमाल अख्तर - कांठ
मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से सपा प्रत्याशी कमाल अख्तर ने 1,34,181 वोट पाकर भाजपा के राजेश कुमार सिंह को 43,128 वोचों से चुनाव हराया.

5. नाहिद हसन- कैराना
कैराना में सपा के नाहिद हसन जेल में है लेकिन उन्होंने फिर से जीत हासिल की है. सपा के नाहिद हसन ने भाजपा की मृगांका सिंह को 25,887 वोटों से शिकस्त दी. 

6. हाजी इरफान सोलंकी- सीसामऊ
समाजवादी पार्टी के हाजी इरफान सोलंकी ने कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. इरफान सोलंकी ने बीजेपी उम्मीदवार सलिल विश्नोई को 12 हज़ार 321 वोटों से चुनाव हराकर जीत दर्ज की.

7. इकबाल महमूद- संभल
संभल विधानसभा से पांच बार के विधायक सपा के इकबाल महमूद ने भाजपा उम्मीदवार प्रत्याशी राजेश सिंघल को 41,488 वोटो के फर्क से चुनाव हराया.

8. आशु मलिक- सहारनपुर देहात
सहारनपुर देहात से सपा प्रत्याशी आशु मलिक ने भाजपा प्रत्याशी जगपाल सिंह को 30,760 वोट से चुनाव हराया. जगपाल बसपा छोड़कर बीजेपी में आए थे.

9. जियाउद्दीन रिज़वी- सिकंदरपुर
सिकंदरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जियाउद्दीन रिज़वी ने 11,855 वोटों से बीजेपी के संजय यादव को चुनाव हराया.

10. गुलाम मोहम्मद- सिवालखास
मेरठ की सिवालखास विधानसभा से गठबंधन उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद ने भारतीय जनता पार्टी के मनिंदर पाल को 9,182 वोटों से हराया. गुलाम मोहम्मद ने रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ा.

11. नवाब जान- ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी नवाब जान ने बीजेपी के अजय प्रताप सिंह को 19,684 वोटों से चुनाव हराया. 

12. अशरफ़ अली खान- थानाभवन
शामली विधानसभा की हाट सीट थानाभवन से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी अशरफ अली खान ने योगी सरकार में गन्ना मंत्री रहे सुरेश राणा को 10,289 वोटों के अंतर से चुनाव हराया. अशरफ पहली बार एमएलए बने हैं.

13. अरमान ख़ान- लखनऊ पश्चिम
लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरमान ख़ान ने भारतीय जनता पार्टी के अंजनी श्रीवास्तव को 8,184 वोटों के फर्क शिकस्त दी. 

14. आलमबदी- निजामाबाद
आज़मगढ की निज़ामाबाद सीट से आलमबदी पांचवी बार विधायक चुने गए हैं. सपा उम्मीदवार आलम बदी ने बीजेपी उम्मीदवार मनोज यादव को 34,187 वोटों से हराया.

15. तस्लीम अहमद- नजीबाबाद
बिजनौर की नजीबाबाद विधानसभा से तस्लीम अहमद तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. तस्लीम अहमद ने बीजेपी प्रत्याशी राजा भारतेंद्र सिंह को 23,803 वोटों के अंतर से चुनाव हराया हैं.

16. मोहम्मद नासिर- मुरादाबाद देहात
मुरादाबाद देहात विधानसभा से मोहम्मद नासिर ने बीजेपी प्रत्याशी को 56,848 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. 

17. रफीक अंसारी- मेरठ
मेरठ विधानसभा से सपा के रफीक अंसारी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. रफीक अंसारी ने बीजेपी के कमल दत्त शर्मा को 26,065 वोटों के अंतर से हराया.

18. जियाउर रहमान- कुंदरकी
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सपा उम्मीजलाक जिया उर रहमान ने बीजेपी के कमल प्रजापति को 43,162 वोटों के फर्क से हराया. जियाउर रहमान संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर रहमान बर्क के पोते हैं. 

19. महबूब अली- अमरोहा
अमरोहा विधानसभा से सपा के महबूब अली ने लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है. महबूब अली ने 71,036 वोटों के बड़े अंतर से बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह को चुनाव हराया.

20. उमर अली ख़ान-बेहट
सहारनपुर की बेहट विधानसभा में सपा उम्मीदवार उमर अली ख़ान ने 37,880 वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी नरेश सैनी के विरुद्ध जीत दर्ज की.

21. शहज़िल इस्लाम- भोजीपुरा
भोजीपुरा से सपा प्रत्याशी शहज़िल इस्लाम ने बीजेपी के बहोरन लाल मौर्य को 9,409 वोटों से हराकर जीत दर्ज की.

22. मोहम्मद फहीम- बिलारी
मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद फहीम तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. मोहम्मद फहीम ने बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को 7,610 वोटों के अंतर से चुनाव हराया.

23. नसीर अहमद ख़ान- चमरौआ
रामपुर की चमरौआ विधानसभा पर नसीर अहमद ख़ान ने 34,290 वोटों के फर्क से दोबारा जीत दर्ज की है.

24. सैय्यदा खातून- डुमरियागंज
डुमरियागंज विधानसभा से सपा उम्मीदवार सैय्यदा खातून ने बीजेपी के राघवेन्द्र प्रताप सिंह को 771 वोटों हराया.

25. नफीस अहमद- गोपालपुर
आजमगढ़ की गोपालपुर विधानसभा से नफीस अहमद ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. सपा उम्मीदवार नफीस अहमद ने भाजपा के सत्येंद्र राय को 24,307 वोटों से शिकस्त दी.

26. मोहम्मद हसन रूमी- कानपुर कैंट
कानपुर की कैंट विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद हसन रूमी ने भाजपा के रघुनंदन भदौरिया को 19,987 वोटों से हराया.

27. शाहिद मंज़ूर -किठौर
मेरठ की किठौर विधानसभा से शाहिद मंज़ूर ने पांचवीं बार जीत दर्ज की. सपा उम्मीदवार शाहिद मंज़ूर ने बीजेपी उम्मीदवार सत्यवीर त्यागी को 2,180 वोटों के फर्क से चुनाव हराया.

28. सुहेब अंसारी- मोहम्मदाबाद
समाजवादी पार्टी से गाजीपुर की मोहम्दाबाद सीट से सुहेब अंसारी ने बीजेपी प्रत्याशी अल्का राय को 18,759 वोट हराकर जीत दर्ज की.

29. अताउर रहमान- बहेडी
बहेड़ी से सपा प्रत्याशी अताउर रहमान ने 3,355 वोटों से बीजेपी के छत्रपाल सिंह को चुनाव हराया. 

30. जाहिद बेग- भदोही
भदोही विधानसभा से सपा प्रत्याशी जाहिद बेग ने 4,885 वोटों के अंतर से बीजेपी के रवींद्र त्रिपाठी को चुनाव हराया.

31.नादिरा सुल्तान-कासगंज
कासगंज की पटियाली विधानसभा पर आजम खान के भांजे की बहू और सपा प्रत्याशी नादिरा सुल्तान ने भाजपा प्रत्याशी और तीन बार के विधायक ममतेश शाक्य को 6,202 वोट से हराया सपा प्रत्याशी नादिरा सुल्तान को 91,438 वोट मिले और भाजपा प्रत्याशी ममतेश शाक्य को 87,436 वोट मिले.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news