Amazfit 3 BIP Smartwatch लॉन्च हो गई है. यह ऐसी घड़ी है जो कम दाम में बेहतरीन फीचर्स दे रही है. इस वॉच में 60 के करीब स्पोर्ट फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें आप ब्लड ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट आदि चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
Amazfit 3 BIP Smartwatch: आजकल का दौर डिजिट का है. आजकल आपके पास दिखने वाली हर चीज धीरे-धीरे डिजिटल होती चली जा रही हैं. इसके साथ ही डिजिटल वॉच का भी लोगों में क्रेज बढ़ गया है. इसका कारण है कि यह वॉच कई हेल्थ प्रोब्लम्स को आपके हाथों पर दिखा सकती है. मार्किट में काफी स्मार्ट वॉच आ चुकी हैं. इसी कड़ी में कुछ समय पहले Amazfit 3 BIP Smartwatch लॉन्च हुई है. इस घड़ी की खास बात यह है कि यह कम कीमत में आपको शानदार फीचर्स देती है. आइये जानते हैं इस वॉच के बारे में सब कुछ
आपको बता दें Amazfit BIP 3 को हालही में ई कॉमर्स वेबसाइट पर लॉन्च किया गया है. वैसे इस घड़ी की कीमत 3,499 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह आपको 2,999 रुपयों तक मिल सकती है. जो लोग इस वॉच को खरीदना चाहते हैं वह ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर जाकर खरीद सकते हैं. या फिर इसे Amazfit की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है.
आपको जानकारी के लिए बता दें यह घड़ी तीन रंगों में मार्किट में उपलब्ध होगी. इस घड़ी का वजन 33 ग्राम है और इसमें आपको रेक्टैग्युलर डायल देखने के मिलता है. इसमें 1.69-इंच के टीएफटी कलर डिस्पले है. वहीं इसका रिजोल्यूशन 240 x 280 पिक्सल. इसकी बैटरी को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह 14 दिनों तक चलेगी जिसकी पावर 280mAh है.
- नोटिफिकेशन फीचर दिया गया है
- नोटिफिकेशन के ज़रिए आप कॉल्स, ईमेल, मौसम अपडेट आदि एक्सेस कर सकते हैं.
- ब्लड ऑक्सीजन नापा जा सकता है
- स्ट्रेस लेवल को देख सकते हैं
- मेन्स्ट्रुअल साइकिल को ट्रैक कर सकते हैं
- इसके अलावा 60 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें आप साइकिल, वर्कआउट और साइकलिंग ट्रैक कर सकते हैं.
- इसके अलावा PAI Health Assessment System भी दिया गया है.