यूपी और बिहार जाने वाले ध्यान दें, आपके लिए चलेंगी ये 7 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam891194

यूपी और बिहार जाने वाले ध्यान दें, आपके लिए चलेंगी ये 7 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways: उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से भागलपुर, जयनगर, दरभंगा और दिल्ली से मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीतामढ़ी और कटिहार के लिए 7 समर स्पेशल ट्रेनों का चलाने का फैसला किया है. 

सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे लगातार मुसाफिरों के लिए ट्रेन चला रहा है. वहीं यूपी और बिहार जाने वाले मिसाफिरों की भीड़ के पेश-ए-नज़र भारतीय रेलवे ने सात समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से भागलपुर, जयनगर, दरभंगा और दिल्ली से मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीतामढ़ी और कटिहार के लिए 7 समर स्पेशल ट्रेनों का चलाने का फैसला किया है. इन सभी ट्रेनों से बिहार और यूपी जाने वाले मुसाफिरों को बड़ी तादाद में ट्रेन खिदमत मुहैया हो सकेगी.

जिन 7 समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है, वह ये हैं:
04474 दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन 

ये ट्रेन 27  अप्रैल को दिल्‍ली से रात 1.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 09.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. ये मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं., बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा और हाजीपुर जं. के रास्ते मुजफ्फरपुर को पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: जब अस्पताल ने खड़े किए हाथ को फरिश्ता बन कर सामने आया नौशाद, इस तरह बचाई अंकित की जान

 

04476 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन 
ये ट्रेन  27 अप्रैल को नई दिल्ली से  रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 09.30 बजे भागलपुर पहुँचेगी. ये कानपुर सैंट्रल, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं., पटना, पटनासाहिब, फतवा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदाह, क्‍यूल, कजरा, अभयपुर, धारहरा, जमालपुर, बरियारपुर और सुलतानगंज के रास्ते भागलपुर पहुंचेगी.

04478 दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल ट्रेन 
ये ट्रेन  28 अप्रैल को दिल्‍ली से रात 11.00 बजे रवाना होगी और 30 अप्रैल को 00.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. ये  हापुड़ मुरादाबाद, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान जं., छपरा, सोनपुर हाजीपुर जं., समस्तीपुर जं,बरौनी, बेगूसराय, खगाडिय़ा, मानसी और सिमरी बख्तियार पुर के रास्ते सहरसा पुहंचेगी.

ये भी पढ़ें: दिल दहला देंगी यह तस्वीरें: एक एंबुलेंस में 22 लाशों को अंतिम संस्कार के लिए जाया गया

 

04480 नई दिल्ली - जयनगर समर स्पेशल ट्रेन 
ये गाड़ी  ट्रेन 29 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.55 बजे  रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 05.15 बजे जयनगर पहुँचेगी. ये  रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबादजं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं.,वाराणसी जं., वाराणसी सिटी,ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी और मधुबनी के रास्ते जयनगर को पहुंचेगी.

04482 नई दिल्ली-सीतामढ़ी समर स्पेशल ट्रेन 
ये ट्रेन 29 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुँचेगी. ये पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबादजं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. और मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी पहुंचेगी.

04486 दिल्ली-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन
ये ट्रेन 30 अप्रैल को दिल्‍ली से रात 11.00 बजे रवाना होगी और 02 मई को तड़के 04.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. ये हापुड़ मुरादाबाद, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान जं., छपरा, सोनपुर हाजीपुर जं., समस्तीपुर जं,बरौनी, बेगूसराय, खगाडिय़ा, मानसी, थाना बिहपुर और नौगछया के रास्ते कटिहार पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: UAE से भारत आएंगे 6 ऑक्सीजन कंटेनर, UK से भी आज दिल्ली पहुंचेगे विमान

04484 नई दिल्ली - दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन 
ये ट्रेन  30 अप्रैल को नई दिल्‍ली से रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. ये रेलगाड़ी मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं.,बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं.,ढोली, समस्तीपुर जं, हैयाघाट और लहरिया के रास्ते दरभंगा पहुंचेगी.

Zee Salam Live TV:

Trending news