शाह से मिलकर कैप्टन ने जो कहा, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी; BJP जॉइनिंग पर सस्पेंस बरकरार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam996631

शाह से मिलकर कैप्टन ने जो कहा, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी; BJP जॉइनिंग पर सस्पेंस बरकरार

गृहमंत्री अमित शाह से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की बुधवार शाम को नई दिल्ली में मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट कर कहा, ’’आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर बात की.

गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

नई दिल्लीः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और मुल्क के गृहमंत्री के बीच बुधवार को लगभग एक घंटे तक मुलाकात हुई. गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह बुधवार शाम को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई और इसी के साथ पंजाब की राजनीति में अमरिंदर सिंह के नए मूव को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी होने लगीं.
हालांकि अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट कर कहा, ’’आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर बात की. उनसे इन कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की गारंटी देकर इस संकट को जल्दी खत्म करने का अनुरोध किया.’’ 

न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर ही चर्चा की
अमरिंदर सिंह के इस बयान ने तमाम राजनीतिक अटकलों को एक बार फिर से धराशायी कर दिया है. यह बयान जारी कर अमरिंदर सिंह ने यह साफ कर दिया है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ लगभग एक घंटे तक चली बातचीत में उन्होंने किसान आंदोलन, किसानों से जुड़े कानूनों और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर ही चर्चा की और गृहमंत्री से किसानों के हित में इन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग भी की. हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान अमरिंदर सिंह ने बॉर्डर के हालात और और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर गृहमंत्री के सामने अपनी बात रखी, लेकिन अभी भी सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि क्या अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं?

हमारे दरवाजे सभी राष्ट्रवादियों के लिए खुले हैंः भाजपा 
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर. पी. सिंह ने कहा, ’’अमरिंदर सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राष्ट्रवादी स्टैंड लेते रहे हैं. आज की मुलाकात दो राष्ट्रवादी नेताओं की मुलाकात थी और हमारे दरवाजे सभी राष्ट्रवादियों के लिए खुले हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस एक राष्ट्रवादी फौजी का अपमान करती है और दूसरी तरफ टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य को पार्टी में शामिल करती है.’’पंजाब भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि राष्ट्रहित में बात करने वालों के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. जाहिर है कि दोनों ही पक्ष अभी इस सवाल का ठोस जवाब देने को तैयार नहीं हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में लगभग एक घंटे तक चली मुलाकात ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है.

दलित विरोधी राजनीति का केंद्र बना अमित शाह का निवासः कांग्रेस

कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बुधवार को आरोप लगाया कि शाह का निवास दलित विरोधी राजनीति का केंद्र बन गया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘सत्ता में बैठे मठाधीशों के अहंकार को ठेस पहुंची है. क्योंकि एक दलित को मुख्यमंत्री बना दिया तो वो पूछते हैं कि कांग्रेस में फैसले कौन ले रहा है? दलित को सर्वोच्च पद दिया जाना उन्हें रास नहीं आ रहा.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘दलित विरोधी राजनीति का केंद्र और कहीं नहीं, अमित शाह जी का निवास बना हुआ है. अमित शाह जी व मोदी जी पंजाब से प्रतिशोध की आग में जल रहे हैं.

Zee Salaam Live Tv

Trending news