इससे पहले हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भी सूबों के हज हॉउसेज को आरज़ी 'कोरोना केयर सेंटर' के तौर पर रियासती हुकूमतों को इस्तेमाल करने के लिए दिए जाने का फैसला किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अकलियती उमूर के मरक़ज़ी वज़ीर मुख्तार अब्बास नकवी ने अजमेर शरीफ दरगाह कमेंटी के सदर अमीन पठान को खत लिख कर दरगाह कमेंटी के इस फैसले की हिमायत की है कि कोरोना वबाई मर्ज़ के पेश-ए-नजर अजमेर शरीफ दरगाह इहाते को 'कोविड केयर सेंटर' में तब्दील कर दिया जाए, क्योंकि इससे हज़ारों लोगों को सेहतयाब रखने में मदद मिलेगी.
मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे लिखा कि उन्हें ये जान कर बेहद खुशी हुई कि अजमेर शरीफ दरगाह ने परेशानी की इस घड़ी में 150 बीघा में फैली कायड़ विश्राम स्थली को आरज़ी तौर पर 'कोरोना केयर सेंटर' में बदलने का फैसला किया है. दरगार कमेंटी के इस फैसले से वज़ारते अकलियती उमूर बिल्कुल मुत्तफिक है.
ये भी पढ़ें: हज कमेटी ने दिया हुक्म, सूबों के हज हॉउसेज 'कोरोना केयर सेंटर' में होंगे तबदील
मुख्तार अब्बास नकवी आगे लिखा है कि इससे पहले हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भी सूबों के हज हॉउसेज को आरज़ी 'कोरोना केयर सेंटर' के तौर पर रियासती हुकूमतों को इस्तेमाल करने के लिए दिए जाने का फैसला किया है. रियासती हज़ कमेटियों को हुक्म दिया गया है कि वे अपने-अपने सूबे में मौजूद हज भवनों को आरज़ी तौर पर 'कोरोना केयर सेंटर' के रूप में इस्तेमाल करने और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की सेहत-सलामती के लिए रियासती सरकारों और प्रशासन की भरपूर मदद और हिमायत करें.
ये भी पढ़ें: UAE से भारत आएंगे 6 ऑक्सीजन कंटेनर, UK से भी आज दिल्ली पहुंचेगे विमान
गौरतलब है कि मुल्क भर में कोरोना वबाई मर्ज़ के सबब अफरा तफरी मची हुई है. इस मर्ज़ ने पूरे मुल्क को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना की वजह से मरीज़ों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. इससे अस्पतालों का बोझ काफी बढ़ गया है. अस्पतालों में बेड्स, दवाओं औरी ऑक्सीजन को लेकर कोहराम मचा हुआ है.
इन हालात में जबकि मरीज़ों के लिए अस्पतालों में जगह कम पड़ रहे हैं, अजमेर शरीफ दरगाह इहाते को आरज़ी तौर पर 'कोरोना केयर सेंटर' बदलने का फैसला निहायत काबिले तारीफ है.
Zee Salam Live TV: