शहीद हुमायूं की कहानी सुन भावुक हो जाएंगे आप; 2 महीने की बेटी, पिछले साल ही हुई थी शादी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1870661

शहीद हुमायूं की कहानी सुन भावुक हो जाएंगे आप; 2 महीने की बेटी, पिछले साल ही हुई थी शादी

Anantnag Encounter: अनंतनाग में सेना के दो अधिकारी समेत जम्मू-कश्मीर के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं. फोर्सेज पर एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने हमला किया था.

शहीद हुमायूं की कहानी सुन भावुक हो जाएंगे आप; 2 महीने की बेटी, पिछले साल ही हुई थी शादी

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना के 2 अधियारियों समेत पुलिस के 1 अधिकारी शहीद हुए हैं. मरने वालों में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनचक और डीएसपी हुमायूं भट्ट हैं. आतंकियों ने सिक्योरिटी फोर्सेज पर सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलाबारी की, जिसमें तीनों जवान घायल हो गए और अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.

हुमायूं भट्ट की हाल ही में हुई थी शादी

हुमायूं भट्ट की 2 महीने की एक बेटी है और उनकी शादी पिछले साल ही हुई थी. उनके पिता का नाम गुलाम हसन भट्ट है, जो पूर्व डीआईजी हैं. परिवार बड़गाम के हुमहामा इलाके में रहता है. हुमायूं बीते तीन साल से जम्मू-कश्मीर पुलिस में डीएसपी के पद पर थे. उनकी पत्नी पेशे से एक प्रोफेसर हैं.

पिता ने दी श्रद्धांजलि

जब बेटे हुमांयू भट्ट का शरीर तिरंगे में लिपटकर पहुंचा तो पूरे परिवार की आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. पिता ने नम आंखों और कांपते हुए हांथों के साथ बेटे को श्राद्धांजलि दी.  हुमायूं की दो महीने की बेटी यह बात समझ नहीं पाई होगी कि उसके पिता को शहादत मिली है. वह मां की गोद में बैठकर केवल लोगों को देख रही थी. जांबाज डीएसपी को आखिरी विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बूढ़ा हो या जवान हर कोई शहीद डीएसपी  हुमांयू भट्ट को कंधा देने पहुंच गया.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना और पुलिस एक ज्वााइंट सर्च ऑपरेशन चला रही थी. टीम को आतंकी ठिकानों की जानकारी मिली थी. जैसी ही सेना के जवान और अधिकारी एक बिल्डिंग के ऊपर चढ़े तो आतंकवादियों ने गोलाबारी शुरू कर दी. जिसमें तीनों के गोलियां लगी, उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे. इस हमले में चार आतंकवादी शामिल थे.

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

कश्मीर के साबिक (पूर्व) सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को लेकर दुख का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर से दुखद खबर है. सेना के एक कर्नल, एक मेजर और एस डीएसपी कोकेरनाग इलाके में शहीद हो गए हैं. डीवाईएसपी हुमायूं भट्ट, मेजर आशीष धोनैक और कर्नल मनप्रीत सिंह आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. उनकी रूह को सुकून मिले और इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार को दुख सहने की ताकत मिले.

Trending news