मुस्लिम विरोधी नारेबाजी में अश्विनी उपाध्याय समेत 6 गिरफ्तार, अल्पसंख्यक आयोग ने दिया था नोटिस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam961526

मुस्लिम विरोधी नारेबाजी में अश्विनी उपाध्याय समेत 6 गिरफ्तार, अल्पसंख्यक आयोग ने दिया था नोटिस

मुस्लिम विरोधी नारेबाजी किए जाने के मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने सोमवार को पुलिस को नोटिस जारी कर कहा कि इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. 

File Photo

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर एक प्रोग्राम के दौरान मुस्लिम विरोधी नारे लगाने के मामले में पुलिस ने वकील अश्विनी उपाध्याय को हिरासत में लिया है. पुलिस ने ना सिर्फ अश्विनी बल्कि विनोद शर्मा, दीपक सिंह वगैरह समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ कर रही है और साथ ही दिल्ली पुलिस को अभी पिंकी चौधरी की भी तलाश है. 

देर रात करीब 3 बजे अश्विनी उपाध्याय दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने पहुंचे. उनका कहना है कि वो पुलिस के सामने सच्चाई रखेंगे. पुलिस मामले में पहचाने गए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापे भी डाल रही है.

यह भी पढ़ें: Islamic New Year: आज से शुरू हो रहा है इस्लामिक न्यू इयर, जानिए क्या है हिज्री कैलेंडर

पूछताछ के दौरान अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि वीडियो की जांच होनी चाहिए, अगर वीडियो सही है तो उस पर एक्शन होना चाहिए और अगर फेक है, तो ऐसे में एक्शन लिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि हमारा जुर्म सिर्फ इतना है कि हम भारत छोड़ो दिवस मनाने के लिए गए थे.

यह भी देखिए: Muharram: ऑनलाइन होंगे जलसे, खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया ऐसे मनाये मुहर्रम

उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने वीडियो कई बार देखा, लेकिन लोगों का पता नहीं लगा है. पुलिस को इसकी जांच कर इसपर एक्शन लेना चाहिए. हमें पूरा भरोसा है कि अभी गिरफ्तारी नहीं होगी, पूछताछ की जाएगी तो हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने नामालूम लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी हुई है. 

अल्पसंख्यक आयोग ने दिया था नोटिस

मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस को अल्पसंख्यक आयोग की तरफ से नोटिस गया था. मुस्लिम विरोधी नारेबाजी किए जाने के मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने सोमवार को पुलिस को नोटिस जारी कर कहा कि इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. नोटिस में कहा गया कि वह मंगलवार को आयोग के सामने मौजूद होकर इस मामले का ब्योरा और की गई कार्रवाई की जानकारी दें.

यह भी देखिए: कार्रवाई से डरी 'थप्पड़बाज' लड़की, अब इस तरह खत्म करना चाहती है मामला, ड्राइवर को कहा बेगुनाह

क्या पूरा मामला
बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें. जंतर-मंतर पर एक प्रोटेस्ट के दौरान कुछ लोग मुस्लिम मुखालिफ नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के मुताबिक जंतर-मंतर पर रविवार को ‘भारत जोड़ो आंदोलन’ नामक संगठन के ज़रिए आयोजित प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे और यह कथित नारेबाजी उसी कार्यक्रम से संबंधित है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news