ओवैसी ने रद्देअमल ज़ाहिर करते हुए कहा कि तारीख़ को तोड़ मरोड़ के पेश किया जा रहा है, अगर ऐसा ही रहा तो एक दिन महात्मा गांधी की जगह सावरकर को राष्ट्रपिता घोषित कर दिया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: वीर सावरकर (Veer Savarkar) को लेकर सियासत गर्माने लगी है. आरएसएस चीफ़ मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के वीर सावरकर वाले बयान पर एएमआईएम चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने निशाना साधा है. दरअसल मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने एक भाषण के दौरान कहा था कि वीर सावरकर को बदनाम करने के लिए आज़ादी के बाद से ही मुहिम चल रही है.
इस बयान को लेकर ओवैसी ने रद्देअमल ज़ाहिर करते हुए कहा कि तारीख़ को तोड़ मरोड़ के पेश किया जा रहा है, अगर ऐसा ही रहा तो एक दिन महात्मा गांधी की जगह सावरकर को राष्ट्रपिता घोषित कर दिया जाएगा. साथ ही ओवैसी ने कहा सावरकर ने रिहाई के लिए अंग्रेज़ सरकार को माफ़ीनामे के खत लिखे थे.
यह भी पढ़ें: ICC T20 World Cup: यहां देखिए भारत के सभी मुकाबले, किससे किस दिन होगी टक्कर
ओवैसी ने ANI से बातचीत में कहा RSS के चीफ़ मोहन भागवत आधा सच और पूरा झूठ बोलते हैं, क्या मोहन भागवत इस बात को भी मना कर देंगे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ये कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या हिंदू महासभा की फाइनेंशियल विंग ने की, जो दामोमर सावरकर के मातहत काम करता था.
साथ ही उन्होंने कहा कि क्या मोहन भागवत इस बात से भी इंकार कर देंगे कि जस्टिस कपूर कमीशन ऑफ इंक्वायरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सावरकर महात्मा गांधी की हत्या में शामिल है और क्या वह इस बात का भी इंकार कर देंगे कि सावरकर ने अंग्रेज़ों को कितने माफ़ीनामे के खत लिखे.
Zee Salaam Live TV