असम की 47 सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग आज, इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam873556

असम की 47 सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग आज, इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद

बता दें कि असम में इस बार तीन मुख्य महागठबंधन चुनावी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व में नेशनल डेमोक्रेटिक अलाइंस में असम गण परिषद शामिल है. 

असम की 47 सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग आज, इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद

शरीफ उद्दीन अहमद: Assam First Phase Election: असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार यानी 27 मार्च को सुबह 07 बजे से से शाम 6 बजे तक 47 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. जिनमें ऊपरी असम क्षेत्र के 11 जिलों की 42 और मध्य असम के नागांव जिले की पांच सीटें शामिल हैं. पहले चरण में 81,09,815 वोटर्स 264 उम्मीदवारों का सियासी भविष्य तय करेंगे. इन 264 उम्मीदवारों में 23 महिलाएं भी शामिल हैं. 

चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11,537 मतदान केंद्रों पर 40,77,210 पुरुषों और 40,32,481 महिलाओं सहित 81,09,815 मतदाता वोट डालने के लिए पात्र हैं.असम के मुख्‍य चुनाव अधिकारी नितिन खडे ने कहा है कि शनिवार को शांतिपूर्ण और सुगम मतदान के लिए सभी कदम उठाये गये हैं. सभी मतदाताओं से निडर होकर मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया गया है.

यह भी पढ़ें: West Bengal Election: चुनाव से पहले TMC दफ्तर में धमाका, BJP पर आरोप

इन दिग्गजों की किस्मत होगी EVM में कैद
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा, भाजपा की सहयोगी पार्टी असोम गण परिषद (AGP) के अध्यक्ष अतुल बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष केशब महंत, नवगठित असम जनता परिषद (AJP) के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई, असम के किसान नेता और राएजोर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई, राज्य सरकार के मंत्री रंजीत दत्ता, नाबा डोली, जोजन महान, संजय किशन, भाजपा, कांग्रेस और एजीपी के 28 मौजूदा विधायक चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: फिर वायरल हुआ निरहुआ-आम्रपाली का गाना Holi Mein GST Jor Ke, देखिए VIDEO

असम में इस बार तीन मुख्‍य गठबंधन चुनावी मैदान में
बता दें कि असम में इस बार तीन मुख्य महागठबंधन चुनावी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व में नेशनल डेमोक्रेटिक अलाइंस में असम गण परिषद शामिल है. अन्‍य गठबंधनों में यूनाइटेड पीपल्‍स पार्टी लिबरल और कांग्रेस के नेतृत्‍व में महाजोट शामिल हैं. महाजोट या ग्रांड एलायंस में ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, बोडोलैंड पीपल्‍स फ्रंट शामिल हैं. 

बता दें कि असम की 126 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च, दूसरे चरण की वोटिंग 01 अप्रैल और तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग 06 अप्रैल को होगी. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news