मस्जिद के इमाम का छीना माइक, नमाजियों ने किया ऐतराज तो कर दिया हमला, 12 घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam881821

मस्जिद के इमाम का छीना माइक, नमाजियों ने किया ऐतराज तो कर दिया हमला, 12 घायल

मस्जिद के इमाम मतलूब उद्दीन ने कहा कि जब नमाजियों ने दखल देने की कोशिश की तो उन्होंने उनपर हमला कर दिया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

ढाका: उत्तरी बांग्लादेश में कट्टरपंथी इस्लामी समूह के कार्यकर्ताओं ने एक मस्जिद में इबादत करने आए लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए. मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: अपराधी को पकड़ने बंगाल गए थे बिहार के थानेदार, भीड़ ने कर दी पीट-पीट कर हत्या, जानें पूरा मामाल

'ढाका ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक घटना शुक्रवार को गाइबांधा जिले की एक मस्जिद में हुई जब स्वयंभू हिफाजत-ए-इस्लाम के कार्यकर्ताओं ने इमाम का माइक छीन लिया और अपने संगठन के बारे में बोलने लगे.

ह भी पढ़ें: Bengal Elections 2021: कूचबिहार में 4 की मौत, शीतलकुची पोलिंग बूथ पर वोटिंग स्थगित, EC ने मांगी रिपोर्ट

मस्जिद के इमाम मतलूब उद्दीन ने कहा कि जब नमाजियों ने दखल देने की कोशिश की तो उन्होंने उनपर हमला कर दिया. खबर के मुताबिक हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए. सुंदरगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है.

हमले को लेकर सुंदरगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस स्टेशन इंचार्ज बुलबुल इस्लाम ने कहा कि यह हिफाज़ते कार्यकर्ताओं द्वारा हमला नहीं था. "मस्जिद की समिति की असहमति इस अप्रिय घटना का कारण है," उन्होंने कहा.

इस घटना के बाद बांग्लादेश सरकार ने देश भर की मस्जिदों अन्य धार्मिक स्थलों में नमाज से पहले और बाद में कोई मीटिंग नहीं करने का निर्देश दिया हैय

(इनपुट भाषा)

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news