Watch: Attack on Sultana Khan: भाजपा नेता सुल्ताना खान पर हमला, पति के साथ हुई झड़प
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1262631

Watch: Attack on Sultana Khan: भाजपा नेता सुल्ताना खान पर हमला, पति के साथ हुई झड़प

Attack on Sultana Khan: मुंबई में भाजपा की एक मुस्लिम नेत्री पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है. उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

BJP leader

Attack on Sultana Khan: BJP की महिला नेत्री सुल्ताना खान (Sultana Khan) पर मुंबई में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने पति के साथ अस्पताल जा रही थीं. रास्ते में कुछ बाइक सवारों ने सुल्ताना की कार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमलावरों ने नेत्री के पति से गाली-गलौज की और उनसे झड़प भी हुई. हमले में सुल्ताना खान (Sultana Khan) खायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

भाजपा नेता के पति के मुताबिक "मीरा रोड़ इलाके मैं पत्नी के साथ डॉक्टर के पास जा रहा था तभी कुछ बाइक सवारों ने गाड़ी के सामने बाइक खड़ी कर दी. गाली गलौज किया. पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया. जिससे वह घायल हो गई हैं."

fallback

सुल्ताना खान (Sultana Khan) के पति के मुताबिक मामला बढ़ता देख उन्होंने शोर मचाया. इसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. मौके पुलिस भी पहुंची. सुल्ताना खान (Sultana Khan) को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक सुल्ताना काफी डर गई हैं. सुल्ताना खान (Sultana Khan) अपना बयान पुलिस को नहीं दे पाई हैं. लेकिन उनके पति आज अपना बयान पुलिस को देंगे. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: President Election: राष्ट्रपति चुनाव आज, द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिंन्हा में भिडंत

बताया जाता है कि हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. उनकी पहचान नहीं हो पाई है. डॉक्टर के मुताबिक सुल्ताना के हाथ पर घाव थे. इन पर तीन टांके लगाए गए हैं. इसका भी पता नहीं चल पाया है कि हमले के पीछे कौन लोग थे और उन्होंने भाजपा नेत्री पर क्यों हमला किया इसका भी पता नहीं चल पाया है. सुल्ताना के पति को शक है कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला हो सकता है. सुल्ताना के पति ने हमले की शिकायक भाजपा के वरिष्ठ नेताओ से की है. 

Video:

Trending news