Bandipora Target Killing: कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, ये घटना मध्य रात्रि को घटी. बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में आतंकवादियों ने मजदूर पर गोलियां चलाईं और घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
Trending Photos
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में एक बार फिर प्रवासी मजदूर को गोली मारकर हत्या की घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के बांदीपोरा में शुक्रवार तड़के आतंकियों ने बिहार के रहने वाले एक मजदूर मोहम्मद अमरेज पर गोलीबारी की, हादसे में मजदूर घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आतंकियों की तलाश में घेराबंदी की जा रही है.
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि बिहारी मजदूर को निशाना बनाने की ये घटना बांदीपोरा जिले के तहसील अजस में सदुनारा गांव में हुई है. बाताया जा रहा है कि मजदूरा मोहम्मद अमरेज बिहार के मध्यपुरा का रहने वाला है. उनकी उम्र 19 है. इस मजदूर के बार में दूसरी जानकारी जुटाने में पुलिस मसरूफ है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, ये घटना मध्य रात्रि को घटी. बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में आतंकवादियों ने मजदूर पर गोलियां चलाईं और घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
During intervening night, terrorists fired upon & injured one migrant labourer Mohd Amrez, r/o Madhepura, Besarh, Bihar at Soadnara Sumbal, Bandipora. He was shifted to hospital for treatment where he succumbed: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) August 12, 2022
गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों द्वारा गैर-कश्मीरियों की हत्या का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले अप्रैल में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काकरान इलाके में आतंकवादियों ने एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसकी पहचान सतीश सिंह राजपूत के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi ने पिता को ईसाई गर्लफ्रेंड के बारे में बताया, तो लालू का कुछ ऐसा आया रिएक्शन
वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौली में पिछले रोज ही गुरुवार तड़के आतंकवादियों ने सेना के एक खीमे पर आत्मघाटी हमला किया था, जिसमें चार जवान शहीद हो गए थे और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए. पुलिस ने बताया था कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध थे. पुलिस के मुताबिक दोनों आतंकवादी घातक स्टील कोर गोलियों से लैस थे और चार घंटे से ज्यादा वक्त तक चली मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी को मार दिया गया.
ये वीडिये भी देखिए: Azadi Ka Amrit Mahotsav: क्या था दिल्ली दरबार में, जहां अंग्रेज शासक के स्वागत में गाया गया 'जन-गण-मन'