Behrampur Lok Sabha Election Result 2024: बहरमपुर का परिणाम आने के बाद यूसुफ पठान के फैंस झूम उठे. फैंस के साथ उनके छोटे भाई व पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं रहा है. वह अपने बड़े भाई की जीत के बाद काफी भावुक हो गए और उन्होंने यूसुफ पठान के लिए एक खास मैसेज सोशल मीडिया पर साझा किया.
Trending Photos
Behrampur Lok Sabha Election Result 2024: बंगाल में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान ने बहरमपुर लोकसभा सीट से दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी हरा दिया है. दिलचस्प बात यह है कि जहां अधीर रंजन चौधरी पूरे 25 साल बाद चुनाव हारे हैं वहीं यूसुफ पठान ने सियासत में कदम रखते ही देश के सबसे बड़े चुनाव में शादार जीत हासिल की.
बहरमपुर का परिणाम आने के बाद यूसुफ पठान के फैंस झूम उठे. फैंस के साथ उनके छोटे भाई व पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं रहा है. वह अपने बड़े भाई की जीत के बाद काफी भावुक हो गए और उन्होंने यूसुफ पठान के लिए एक खास मैसेज सोशल मीडिया पर साझा किया.
बड़े भाई के जीत पर भावुक हुए इरफान
इरफान पठान ने सोशल मीडिया हैंडल "एक्स" पर एक पोस्ट में लिखते हुए कहा, "लाला, एक नेक मकद के लिए आप अनुभवी और राजनेता पर जीत दर्ज करने के लिए कठिन सफर पर निकले थे. ईमानदारी और यकीन से लैस आपके नेक इरादे अब बड़े बदलाव के काम में तब्दील हों, जिससे हमारे देश के लोगों का जीवन बेहतरीन हो."
Lala @iamyusufpathan pic.twitter.com/fmDdJY5Kvp
जीत के बाद क्या बोले यूसुफ पठान?
क्रिकेट के मैदान से सिसायी पिच पहली बार बल्लेबाजी करते हुए यूसुफ पठान शानदार स्ट्राइक रेट के साथ प्रदर्शन किया. उनके चेहरे पर इस प्रदर्शन के भाव साफ नजर आ रहे थे. युसुफ अपनी जीत के बाद काफी खुश दिखे. उन्होंने जात हासिल करने के बाद बहरमपुर की जनता का भरोसा जताने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि वह हर वर्कर्स की कड़ी मेहनत से जीते हैं.
यूसुफ ने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. उन्होंने कहा कि वह अधीर रंजन की काफी इज्जत करते हैं और हमेशा करते रहेंगे. यूसुफ ने जीत के बाद अपने पहले भाषण में कहा कि वो बरहमपुर में सबसे पहले स्पोर्ट्स अकादमी बनाएंगे और वो साथ ही यहां के लोगों के लिए उद्योग के लिए काम करेंगे.