Afghanistan News: अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हैं. हाल में ही सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. जहां सोने की खदान ढहने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है.
Trending Photos
Afghanistan News: अफ़गानिस्तान में एक दुखद दुर्घटना घटी है. उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक सोने की खदान ढह गई, जिसमें 3 खनिकों की मौत हो गई है. जबकि कई खनिक जख्मी हुए हैं. अफगानिस्तान के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
पुलिस ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय पुलिस कार्यालय ने बताया कि यह दुर्घटना प्रांत के अर्घंचख्वा जिले के पहाड़ी इलाके में हुई. स्थानीय निवासियों और बचाव दल ने मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं. बदख्शां अफगानिस्तान का एक सुदूर और पहाड़ी प्रांत है, जहां अनेक अछूती खदानें हैं, विशेष रूप से सोने और लापीस लाजुली की खदानें, जिनमें से कुछ का खनन बिना किसी आधुनिक सुविधा या उपकरण के किया जाता है.
इससे पहले हुई थी 8 लोगों की मौत
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के उरुजगान प्रांत में लकड़ी के पुल से यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन नदी में गिर गया था. इस हादसे में कम से कम 8 मुसाफिरों की मौत हो गई थी. प्रांतीय सूचना और संस्कृति निदेशक आगा वली कुरैशी ने बताया था कि प्रांत के गेजाब जिले के बाहरी इलाके में भारी वजन के कारण लकड़ी का पुल टूट गया था.
सड़क दुर्घटनाएं हैं आम बात
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुल की जर्जर हालत थी. ज्यादा वजन और लापरवाही से वाहन चलाना इस घातक दुर्घटना के मुख्य कारण हैं. पहाड़ी मध्य एशियाई देश में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हैं, जिनका कारण अक्सर खराब ड्राइविंग, भीड़भाड़ वाली सड़कों पर यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों की कमी, चुनौतीपूर्ण इलाके और पुराने वाहन होते हैं.