सनरूफ के लेने हैं मजे, लेकिन बजट है 10 लाख से कम; तो ये पांच कारें कर सकती है आपका सपना पूरा!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2290274

सनरूफ के लेने हैं मजे, लेकिन बजट है 10 लाख से कम; तो ये पांच कारें कर सकती है आपका सपना पूरा!

आज कल लोग फिल्मों के हीरो-हीरोइन की तरह कार की सनरूफ से बाहर निकलकर तस्वीरें खींचना चाहते हैं, लेकिन सनरूफ वाली गाड़ियों की कीमत ज्यादा होती है, इसलिए लोग उसे खरीदने की सोच नहीं सकते थे.

सनरूफ के लेने हैं मजे, लेकिन बजट है 10 लाख से कम; तो ये पांच कारें कर सकती है आपका सपना पूरा!

Five Best Sunroof Cars under 10 lakh: आज कल लोग फिल्मों के हीरो-हीरोइन की तरह कार की सनरूफ से बाहर निकलकर तस्वीरें खींचना चाहते हैं, लेकिन सनरूफ वाली गाड़ियों की कीमत ज्यादा होती है, इसलिए लोग उसे खरीदने की सोच नहीं सकते थे. लेकिन अब कुछ कार कंपनियों ने लोगों के इस शौक को पूरा करने के लिए कम कीमतों पर सनरूफ वाली कार को मार्केट में लांच कर दिया है. अब आप 10 लाख रूपये से कम कीमत पर सनरूफ वाली गाड़ियां खरीद सकते हैं. आज इस खबर में हम आपको भारत में बिकने वाली ऐसी पांच सनरूफ वाली गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. देखें 

Tata Nexon XM (S): 
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टाटा कंपनी का आता है, जिसने अपने Tata Nexon XM (S) को मार्केट में उतारकर सैकड़ों लोगों के सपनों को पूरा किया है. कंपनी ने इसे सब-कॉम्पैक्ट SUV के रूप में बनाया है, जो स्मार्ट एस पेट्रोल वैरिएंट में सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आती है. इस कार की शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपये है. इसे टाटा ने भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार के रूप में पेश किया है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120 bhp पॉवर के साथ 170Nm का टार्क जेनरेट करता है. 

fallback

Kia Sonet HTX+:
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Kia Sonet HTX+ है. इसका डिजाइन काफी प्रीमियम है, इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं. इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 109 bhp पॉवर के साथ 200Nm का टार्क जेनरेट करता है.  Kia Sonet HTX+ की कीमत 9.40 लाख रुपये है. 

fallback

Mahindra XUV300 W6:
महिंद्रा ने भी 10 लाख रुपये में सनरूफ वाली कार लांच करके लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. महिंद्रा की XUV300 W6 एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है, जो काफी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में उतारी गई है. इंजन की बात करूँ तो महिंद्रा ने इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल का इस्तेमाल किया है, जो 109 bhp पॉवर के साथ 200Nm का टार्क जेनरेट करता है.

fallback

MG Astor:
सनरूफ वाली गाड़ियों में MG ने भी अपनी Astor को लांच करके मार्केट में तहलका मचा दिया है. Astor एक कॉम्पैक्ट SUV है, जिसमें काफी बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं. इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो 110 PS की पॉवर जेनरेट करता है. इस कॉम्पैक्ट SUV में  एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंट सिस्टम भी दिया गया है. वहीं इसका इंटीरियर डिजाइन भी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. इस कार की एक्स शो रूम प्राइस 9.98 लाख रुपये हैं. 

fallback

Citroen C3 Aircross:
सनरूफ वाली कारों की सूची में Citroen ने भी अपनी जगह बना ली है. Citroen की C3 Aircross तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल प्योर टेक इंजन के साथ आती है, जो 109 bhp पॉवर के साथ 205Nm का टार्क जेनरेट करती है. इस कार की एक्स शो रूम प्राइस 10 लाख रुपये के करीब है. 

fallback

Trending news