Haryana Scandal: हरियाणा के भिवानी में दो मुस्लिम नौजवानों को ज़िंदा जलाए जाने के मामले में राजस्थान सरकार की ओर से 15 -15 लाख के मुआवज़े का ऐलान किया गया है. राज्य सरकार की मंत्री ज़ाहिदा ख़ान ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की.
Trending Photos
Bhiwani Scandal Compensation: राजस्थान के भरतपुर ज़िले से कथित तौर पर अग़वा किए गए दो मुस्लिम युवकों के शव भिवानी ज़िले में मिलने के मामले में राजस्थान पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए शिकंजे में लिया है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से सख़्स कार्रवाई करने को कहा है. सीएम गहलोत ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट किया,"भरतपुर के घाटमीका निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है. राजस्थान और हरियाणा पुलिस समन्वय कर कार्रवाई कर रही है. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और बाक़ी मुल्ज़िमीन की तलाश जारी है".
पीड़ित कुनबे से मिलीं ज़ाहिदा ख़ान
युवकों के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि जिन लोगों ने उनका अग़वा किया वे बजरंग दल से संबंध रखते थे. भरतपुर पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट में नामज़द मुल्ज़िम बजरंग दल से जुड़े हैं, लेकिन अग़वा और क़त्ल के मामले में उनकी भूमिका की अभी जांच की जानी है. पुलिस ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा गया और उनकी मौत हो गई या उन्हें गाड़ी में ज़िंदा जला दिया गया. इस बीच शिक्षा राज्य मंत्री ज़ाहिदा ख़ान हालात का जायज़ा लेने के लिए घाटमीका गांव पहुंचीं.
राजस्थान सरकार की ओर से 15 -15 लाख का मुआवज़ा
ज़ाहिदा ख़ान ने बताया कि राजस्थान सरकार की तरफ से दोनों मृतकों को 15 -15 लाख रुपए व सरकारी नौकरी दी जाएगा, जबकि ज़ाहिदा ख़ान की तरफ से 5-5 लाख रुपए की मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी और इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ज़ाहिदा ख़ान ने कहा कि हमें सीएम गहलोत पर पूरा भरोसा है कि वो इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे. बता दें कि राजस्थान के भरतपुर से दो मुस्लिम नौजवानों को अग़वा करने के बाद हरियाणा के भिवानी ज़िले में गाड़ी समेत ज़िंदा जलाने की ख़बर से दहशत फैल गई थी. गुरुवार की सुबह उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब स्थानीय लोगों ने एक जली हुई बोलेरो गाड़ी और उसमें दो लोगों के जले हुए कंकाल को देखा. कथित मृतकों के घरवालों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर इल्ज़ाम लगाया है.
Watch Live TV