Haj 2022: दिल्ली में हज रिव्यू मीटिंग, हुए ये अहम फैसले, नकवी ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1012494

Haj 2022: दिल्ली में हज रिव्यू मीटिंग, हुए ये अहम फैसले, नकवी ने किया ऐलान

नकवी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब में हज यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल और सेहत और हिफज़ाने सेहत से मुअल्लिक हज 2022 के लिए खुसूसी तरबीयत के इंतजाम किए गए हैं. 

Mukhtar Abbas Naqvi, File Photo

नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली के हज हाउस में आयोजित हज रिव्यू मीटिंग के बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि 2022 में हज होगा और इस हज की पूरी प्रक्रिया 100 फीसीदी डिजिटल होगी.

नकवी ने कहा कि बिना "मेहरम" (पुरुष रिश्तेदार) के लगभग 3000 से ज्यादा महिलाओं ने हज 2020-2021 के लिए आवेदन किया था. बिना "मेहरम" हज यात्रा के लिए जिन महिलाओं ने हज 2020 और 2021 के लिए आवेदन किये थे वह आवेदन हज 2022 के लिए भी मान्य रहेंगे, बिना "मेहरम" के हज पर जाने वाली सभी महिलाओं को बिना लॉटरी के हज पर जाने का इंतिज़ाम किया गया है.

ये भी पढ़ें: मुंबई की 60 मंजिला लग्जरी रेजिडेंशियल बिल्डिंग में लगी जबरदस्त आग, बचाव अभियान जारी

उन्होंने बताया कि हज यात्रियों के लिए इस बार जल्दी ट्रेनिंग शुरू होगी ताकि हेल्थ को लेकर ज्यादा जागरूक किया जा सके. उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले हफ्ते में एलान के साथ ही हज आवेदन की शुरुआत कर दी जाएगी. नकवी ने ये भी कहा कि इस बार 21 नहीं बल्कि 10 एम्बारकेशन पॉइंट से ही हज यात्री जाएंगे.

ये भी पढ़ें: PM मोदी बोले- हमारे लिए लोकतंत्र का मतलब है-'सबका साथ', वैक्सीन पर दूर रखा VIP कल्चर

नकवी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब में हज यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल और सेहत और हिफज़ाने सेहत से मुअल्लिक हज 2022 के लिए खुसूसी तरबीयत के इंतजाम किए गए हैं. मंत्री ने कहा, “भारत में हज 2022 की पूरी प्रक्रिया शत प्रतिशत डिजिटल होगी.'

Zee Salaam Live TV:

Trending news