सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम 9 की बैठक में होम डिपार्टमेंट को तफसीली गाइडलाइन जारी करने के हुक्म दिए.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को अब विकेंड बंदी से छुटकारा मिल सकता है. अब प्रदेशवासियों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से भी छुटकारा मिल सकता है. वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इस सिलसिले में होम डिपार्टमेंट में तफसीली गाइडलाइन जारी करने का हुक्म दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम 9 की बैठक में होम डिपार्टमेंट को तफसीली गाइडलाइन जारी करने के हुक्म दिए. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हर एक जगह पर तमाम कोविड प्रोटोकॉल पर अमल कराया जाएगा. कहीं भी गैर-ज़रूरी भीड़भाड़ न हो. पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे. नवीन व्यवस्था के सिलसिले में में तफसीली गाइडलाइन जारी किए जाएं. उन्होंने कहा कि रियासत में कोविड की मौजूदा सूरते हाल को देखते हुए दो रोज़ा विकेंड बंदी में आंशिक छूट दिए जाने पर गौर किया जा सकता है, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल पर हर हाल में अमल करना ज़रूरी होगा.
फिलहाल यूपी में कोरोना वबा की दूसरी लहर पर प्रभावी कंट्रोल बना हुआ है. बुधवार को अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों की लौटाई गई इतनी संपत्ति
कोरोना इंफेक्शन की दूसरी लहर हावी हुई तो लाकडाउन में यूपी में कई तरह की सरगर्मियों पर पांबदी लगा दी गई थी. बाजारों या अवामी मकामात पर भीड़भाड़ रोकने के लिए मरहलेवार तरीके से शुक्रवार, शनिवार और रविवार की विकंड बंदी लगा दी गई थी. फिर जब कोरोना का असर कम हुआ तो सरकार ने बाजार, मॉल, मल्टीप्लेक्स, दफ्तर खोलने के साथ साप्ताहिक बंदी को भी घटाकर दो दिन का कर दिया. अब चूंकि प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से काबू में नजर आ रहा है, इसलिए सरकार ने सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी तीलीमी इदारों में पढ़ाई शुरू करने का भी फैसला कर लिया.
(इनपुट- आईएएनएस)
Zee Salaam Live TV: