Darbhanga Blast: गलती से हुआ था रेलवे स्टेशन पर धमाका, जानिए क्या था खतरनाक प्लान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam934434

Darbhanga Blast: गलती से हुआ था रेलवे स्टेशन पर धमाका, जानिए क्या था खतरनाक प्लान

वारदात को अंजाम देने वाले नासिर और इमरान को एनआईए की खास अदालत ने जुमा के रोज 7 दिन की हिरासत में भेज दिया था और NIA की टीम अब इन्हें दिल्ली लेकर आ चुकी है.

File PHOTO

दरभंगा: बिहार (Bihar) के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को सिकंदराबाद (Sikandrabad) से आए कपड़े के पार्सल में हुए धमाके मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब धीरे-धीरे ये बात पुख्ता होती जा रही है कि पाकिस्तान (Pakistan) में बैठे दहशतगर्दों के इशारे पर ही देश को दहलाने की बड़ी साजिश को अंजाम दिया गया था.

वारदात को अंजाम देने वाले नासिर और इमरान को एनआईए की खास अदालत ने जुमा के रोज 7 दिन की हिरासत में भेज दिया था और NIA की टीम अब इन्हें दिल्ली लेकर आ चुकी है. इसके अलावा शनिवार को NIA की टीम को कफील की भी 6 दिन की रिमांड मिल गई. हालांकि अहम साजिशकर्ता सलीम को बीमार होने की वजह से अदालती हिरासत में भेजा गया है.

आतंकियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी काजीपेट जंक्शन पर ब्लास्ट करने की योजना थी. आतंकी सिकंदराबाद दरभंगा ट्रेन की पार्सल वैन में रखे केमिकल विस्फोटक को सिकंदराबाद स्टेशन से 132 किलोमीटर दूर काजीपेट जंक्शन पर ब्लास्ट करना चाहते थे. ये ब्लास्ट उन्हें चलती ट्रेन में 15 से 16 जून की रात में करना था, लेकिन ये ब्लास्ट 17 जून को दरभंगा जंक्शन पर हुआ.

इस मामले में एक मोबाइल नंबर से साजिश खुलासा हुआ है. 17 जून को देश को दहलाने की बड़ी साजिश बेशक नाकाम हो गई लेकिन इस साजिश के तार एक बार फिर सरहद पार से जुड़े हुए मिले हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news