टॉपर्स फैक्ट्री (Toppers Factory) के नाम से मशहूर स्कूल 'सिमुलतला आवासीय विद्यालय' (Simultala Awasiya Vidyalaya) बिहार के जमुई जिले में है. साल 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर इस स्कूल को शुरू किया गया था.
Trending Photos
Bihar Board 10th Result: बिहार के जमुई (Jamui) जिले में स्थित 'सिमुलतला आवासीय विद्यालय' (Simultala Awasiya Vidyalaya) ने बिहार बोर्ड (Bihar Board) के इम्तिहान में एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है. इस साल 'सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने 13 टॉपर्स दिए हैं.
साल 2015 में इस स्कूल के बच्चों ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board 10th Exam) में शिरकत की थी और पहले ही साल इस सकूल ने बिहार बोर्ड में टॉप-10 के अलावा 31 में से 30 टॉपर्स दिए थे. उसके बाद से लगातार इस स्कूल से टॉपर्स निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result: पूजा कुमारी, शुभ दर्शनी, संदीप कुमार ने मारी बाज़ी
साल 2019 में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 18 में से 16 टॉपर्स सिमुलतला आवासीय विद्यालय से थे.
गौरतलब है कि टॉपर्स फैक्ट्री (Toppers Factory) के नाम से मशहूर स्कूल 'सिमुलतला आवासीय विद्यालय' (Simultala Awasiya Vidyalaya) बिहार के जमुई जिले में है. साल 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर इस स्कूल को शुरू किया गया था.
ये भी पढ़ें: ढाई फीट के अंजीम मंसूरी की बुशरा के साथ हुई सगाई, देखिए पहली तस्वीर
याद रहे कि आज बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बिहार बोर्ड (Bihar Board) की मैट्रिक के इम्तिहान में इस साल 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जबकि पिछले साल (2020) कुल 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
Zee Salam Live TV: