Bihar Unlock:बिहार में अनलॉक-3 छह जुलाई को पूरा हो रहा है. सोमवार को अनलॉक-3 तक के नतीजों की समीक्षा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में की गई.
Trending Photos
पटना: बिहार में कोरोना के मामलों में कमी के बाद हुकूमत ने पाबंदियों (Relaxation in Restrictions) मे ढील देने का फैसला किया है. वज़ीरे आला नीतीश कुमान (CM Nitish Kumar) ने ट्वीट कर करके इसकी जानकारी दी है. वज़ीरे आला ने बताया कि सभी सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों को आम अंदाज़ में खोलने का फैसला लिया गया है. वैक्सीन लगवा चुके लोग ही दफ्तरों में दाखिल हो सकते हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने बाताया कि रियासत के सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, तकनीकी तालीमी इदारे, सरकारी ट्रेनिंग इदारे और 11वीं और12वीं क्लास के कॉलेज खुलेंगे मगर उनमें आधे ही स्टूडेंट्स आ सकेंगे. सीएम ने ये भी बताया कि इन इदारों में 18 साल से ज़्यादा उम्र के स्टूडेंट्स, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन का इंतिजम होगा.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में होगी उथल-पुथल! राउत ने कहा- BJP-शिवसेना का रिश्ता आमिर-किरण जैसा है
बिहार हुकूमत ने इसी के साथ रेस्टोरेंट और खाने की दुकान का संचालन 50 फीसदी बैठने की कैपेसिटी के साथ हो सकेगा. सीएम ने साथ ही चेताया कि अभी भी मज़ीद एहतियाद बरतने की जरूरत है.
कई जिलों से मांगे गए थे मशवरे
गौरतलब है कि कोरोना अनलॉक 4 को लेकर हुकूमत की तरफ से जिलों से भी सुझाव मांगे गए थे. सभी जिलो से कोविड की रिपोर्ट और हालात को जानने के बाद ये फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: तलाक के बाद Aamir-Kiran का पहला VIDEO Viral, कही यह बड़ी बातें
बिहार में अनलॉक-3 छह जुलाई को पूरा हो रहा है. सोमवार को अनलॉक-3 तक के नतीजों की समीक्षा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में की गई. समीक्षा में पाया गया कि रियासत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. इसके साथ ही कुछ मामलों में अभी भी सावधानी की जरूरत है. सभी चीजों को ध्यान में रखने के बाद ये छूट दी गई हैं.
Zee Salaam Live TV: