Raids on premises of DSP in Bihar: यह छापा बिहार के एक डिप्टी एसपी के घर और कार्यालय पर मारा गया है, जिसमें लाखों रुपये कैश और लाखों की अचल संपित्त के कागजात पाए गए हैं.
00000
Trending Photos
पटनाः बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आमदनी से ज्यादा संपति अर्जित करने के मामले में एक पुलिस उपाधीक्षक बिनोद कुमार राउत के विभिन्न ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की है. ब्यूरो मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आमदनी से ज्यादा संपति हासिल करने के मामले में गया जिले के बोधगया स्थित बिहार विशेष सैन्य प्रुलिस-03 में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बिनोद कुमार राउत के पटना और बोधगया आवास और दफ्तर में छापेमारी की गई है. खास बात यह है कि डिप्टी एसपी के घर से 10 लाख रुपये के उधारी के जेवर के कागजात भी बरामद किए गए हैं.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में DSP बीके राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बोधगया स्थित उनके कार्यालय में हमारे द्वारा छापेमारी की गई और सर्च के बाद यहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। DSP पटना में हैं,वहां उनसे पूछताछ की जा रही है: विकास कुमार श्रीवास्तव,DSP,जांच ब्यूरो #Bihar pic.twitter.com/YxPIl9B7j6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2022
10 लाख रुपए की उधारी के कागजात भी बरामद
छापेमारी के दौरान पटना के राजाबाजार अशोकपुरी मोहल्ला स्थित उनकी एक दुकान में इलेक्ट्रिक उपकरण के रूप में पंखा, मिक्सी, गीजर, कूलर आदि मिला, जिनकी कीमत 43 लाख रुपए बताई गई है. इसके साथ ही बैंक से संबंधित कागजात भी जब्त किए गए हैं. छापेमारी के दौरान राउत के पटना शहर के राजेन्द्रगगर स्थित एक फ्लैट से 40 हजार रूपये, सोने के पांच बिस्कुट के साथ सोने के जेवर बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 8 लाख 62 हजार रूपये आंकी गई है. इसके अलावा ज्वलेर्स शॉप में क्रय से संबंधित बिल मिली है, जिसकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए है.
17 बैंक खाता और लॉकर की जांच जारी
ब्यूरो ने बताया कि इसके अलावा राउत के फ्लैट से उनके द्वारा एलआईसी0 में निवेश किए गए चार बाण्ड, 17 बैंक खाता और एसीबीआई में दो लॉकर का भी पता चला है. इसके अलावा पटना नगर निगम अंतर्गत राजेन्द्र नगर में एक दुकान और दिल्ली के वृन्दावन सोसाईटी में फ्लैट बुकिंग के कागजात मिले हैं. दोनों बैंक लॉकर को सील कर दिया गया है.
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in