रायपुर में टला बड़ा हादसा! दिल्‍ली जाने वाले विमान से पक्षी टकराया, उड़ान रद्द
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam985994

रायपुर में टला बड़ा हादसा! दिल्‍ली जाने वाले विमान से पक्षी टकराया, उड़ान रद्द

रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एअर ​इंडिया के विमान एआईसी 469 के उड़ान भरने के दौरान पक्षी उससे टकरा गया.

सांकेतिक फोटो

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दारुल हुकूमत रायपुर स्थित विमानतल से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरते वक्त मुसाफिर विमान से पक्षी टकरा गया जिसकी वजह से उड़ान को रद्द कर दिया गया है. इस विमान में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह समेत 179 यात्री सवार थे.

दरअसल, रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एअर ​इंडिया के विमान एआईसी 469 के उड़ान भरने के दौरान पक्षी उससे टकरा गया. घटना के बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Defamation Case: कंगना नहीं पहुंचीं कोर्ट, तो नाराज़ जज ने दी गिरफ्तारी की वारनिंग

​अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 10.05 बजे एअर ​इंडिया का विमान नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था. विमान जब रनवे पर था तब उससे पक्षी टकरा गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद विमान को रोक लिया गया. जब विमानतल के अधिकारी और इंजीनियर वहां पहुंचे तो उन्हें वहां पक्षी के बाकियात मिले.

अधिकारियों ने बताया कि विमान में 179 मुसाफिर सवार थे. सभी मुसाफिरों को उतार लिया गया है. विमान में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी मौजूद थी. ​सिंह के निजी कर्मचारियों ने बताया कि सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रही थीं.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की कप्तानी का भविष्य हुआ तय, BCCI सचिव जय शाह ने कही बड़ी बात

विमानतल के अधिकारियों ने बताया कि पक्षी टकराने की वजह कई बार विमानों को नुकसान पहुंचता है. विमानतल में इंजीनियरों के तरफ ठीक और मुकम्मल तौर पर चांज के बाद ही विमान को हुए नुकसान के सिलसिले में सही जानकारी मिल सकेगी.
(इनुपट- भाषा के साथ)

Zee Salaam Live TV:

Trending news