बिहार: चुनावों से पहले BJP और JAP वर्कर्स में भिड़ंत, जमकर बरसे लाठी डंडे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam754416

बिहार: चुनावों से पहले BJP और JAP वर्कर्स में भिड़ंत, जमकर बरसे लाठी डंडे

JAP कारकुन बीजेपी दफ्तर के गेट पर चढ़ कर मुज़ाहिरे करने लग गए. 

बिहार: चुनावों से पहले BJP और JAP वर्कर्स में भिड़ंत, जमकर बरसे लाठी डंडे

पटना: बिहार असेंबली इंतेखाबात (Bihar Assembly election) से पहले पार्टियों में हिकमते अमली की लड़ाई अब हाथापाई पर जा पहुंची है. जन अधिकार पार्टी (JAP) के कारकुनों ने एहतजाजी मुज़ाहिरे के दौरान गुंडागर्दी की जिसके बाद बीजेपी कारकुनों ने उन्हें खदेड़ कर पीटा. 

दरअसल, किसान सुधार बिल को लेकर अपोज़ीशन पार्टियां प्रोटेस्ट कर रही हैं. इसी दौरान JAP कारकुनों ने बेहिसी दिखाते हुए पटना के बीजेपी दफ्तर के सामने नारेबाजी और मुखालिफत करना शुरू कर दिया. JAP कारकुन बीजेपी दफ्तर के गेट पर चढ़ कर मुज़ाहिरे करने लग गए. 

इसके बाद गुस्साए बीजेपी लीडर व कारकुनों ने JAP कारकुनों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा. यही नहीं उनकी गाड़ियों के साथ भी तोड़फोड़ की. पोस्टर फाड़ दिए. लाउडस्पीकर तोड़ दिए. बीजेपी और JAP कारकुनों के बीच मारपीट के बाद दफ्तर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. कम से कम एक दर्जन लाठीधारी पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. ताकि फिर से दोबारा ऐसी वारदात न हो.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news