भगवान राम को पैगंबर करार दिए जाने पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के के थियोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व चेयरमैन प्रोफ़ेसर मुफ्ती जाहिद अली खान ने सही ठहराया और हालांकि उन्होंने भगवान राम को दो हिस्सों में बांट दिया.
Trending Photos
अलीगढ़ भाजपा महिला मोर्चा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान भगवान श्रीराम को पैगंबर बताकर फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. रूबी आसिफ खान पिछले दिनों अपने घर में भगवान गणेश जी की मूर्ति रखने की वजह से भी सुर्खियों में छा गई थीं. इससे पहले जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक सभा में कुछ मुसलमानों के ज़रिए जय श्रीराम के नारे लगे थे तो रूबी ने इस पर भी खुशी का इज़हार किया था. इस उन्होंने कहा था कि इससे देश में भाईचारा बढ़ रहा है.
रूबी आसिफ खान ने बताया कि अलीगढ़ में मुख्यमंत्री जी की सभा में कुछ मुस्लिम लोगों को श्रीराम के नारे लगाते हुए देख कर बहुत खुशी हुई और मैं बहुत खुश हूं कि देश के अंदर भाईचारा बढ़ रहा है. यह सब लोगों को दिख रहा है कि हम लोग सनातन धर्म से हैं और सभी लोग पहले हिंदू ही थे. उनको मुसलमान बनाया जाता है. जब दुनिया में आते हैं तो हिंदू ही पैदा होकर आते हैं उनको बाद में मुसलमान बना दिया जाता है. जो हमारे श्रीराम थे वही पैगंबर थे. यह मान लिया है लोगों ने और आगे भी मैं उम्मीद करती हूं कि सारे लोग इसी तरीके से भाईचारा बनाते रहे. हिंदू मुस्लिम का भेदभाव खत्म करें और मानले कि हम सब एक हैं कोई अलग नहीं है.
रूबी के ज़रिए भगवा श्री राम को पैगंबर करार दिए जाने पर मुस्लिम धर्मगुरु व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के थियोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व चेयरमैन प्रोफ़ेसर मुफ्ती जाहिद अली खान ने भी सही ठहरा दिया है. हालांकि उन्होंने भगवान राम को कई हिस्सों में बांट दिया. उन्होंने कहा कि एक भगवान तो वो हैं जिन्हें कबीर ने और महात्मा गांधी ने अल्लाह करार दिया. वहीं एक राम वो हैं जिन्हें मुसलमान भी 1 हजार साल से पैगंबर मानते आए हैं. क्योंकि इस्लाम में कहा गया है कि अल्लाह ने हर बस्ती में नबियों को उतारा है, ऐसे में हिंदुस्तान में नबी जरूर आए होंगे.
इसके अलावा मुफ्ती जाहिद अली खान ने यह भी कहा है कि आज जो आरएसएस का कहना है कि वो एक बदाशाह थे, जिन्होंने दलितों का वध किया...., जाहिर है उनके राम अलग हैं. लेकिन अगर रूबी आसिफा खान श्री राम को पैगंबर मानती हैं तो फिर ये वही बात है जो मुसलमान एक हजार वर्षों से कहते आ रहे हैं. हमारी किताबें इन चीजों से भरी हुई हैं.
रूबी के बयान पर हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ डॉक्टर पूजा शकुन पांडे ने कहा कि रूबी आसिफ खान की भावना को लेकर उनका पूरा सम्मान करती हूं और उनका स्वागत करते हुए जिस तरीके से उनमें एक परिवर्तन है और सच को कुबूल कर रही हैं. अपने समाज के सामने रख रहे हैं कि सभी लोग पहले हिंदू थे. मुसलमान यहां आकर बनाया जाता है. उन्होंने मुफ्ती जाहिर के ज़रिए भगवान श्री राम को दलितों का वध करने वाले बयान पर कहा कि जिन्ना की सोच वाले लोग हैं. उन्होंने मुफ्ती जाहिर को जाहिल करार देते हुए कहा कि वो शास्थात्र का चैलेंज दे दिया है.
ZEE SALAAM LIVE TV