एमपी के बीजेपी एमएलए अरविंद भदौरिया पर कमलनाथ की हुकूमत गिराने की कोशिश का सबसे बड़ा इल्ज़ाम लग रहा है, कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने भी अरविंद भदौरिया को हॉर्स ट्रेडिंग का अहम सोर्स बताया था.
Trending Photos
भोपाल : एमपी के बीजेपी एमएलए अरविंद भदौरिया पर कमलनाथ हुकूमत को गिराने का सबसे बड़ा इल्ज़ाम लग रहा है.कांग्रेस के सीनियर लीडर और जनरल सेक्रेट्री दिग्विजय सिंह ने अरविंद भदौरिया को हॉर्स ट्रेडिंग का मेन सोर्स बताया. जिसके बाद बीजेपी एमएलए अरविंद भदौरिया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर कहा कि दिग्विजय सिंह ज़हनी तौर पर बीमार हैं.उन्होंने कहा, 'मेरे घर पुलिस भेजी गई. दिग्विजय सिंह में दम है तो मुझे तोड़ दें, मैं चंबल से आता हूं.'
बीजेपी एमएलए अरविंद भदौरिया ने हॉर्स ट्रेडिंग के इल्ज़ाम से इनकार करते हुए कहा कि बेंगलुरु में ठहरे कांग्रेस के सभी बागी एमएलए सीएम कमलनाथ से खुश नहीं हैं.उनको परेशानी है इसलिए वे सभी कांग्रेस छोड़कर भागे हैं.और मैं उनसे मिलने फिर बेंगलुरु जाऊंगा. कांग्रेस के सभी बागी एमएलए मेरे दोस्त हैं. मेरे भाईयों, रिश्तेदारों और नौकरों तक को पुलिस उठाकर ले गई. कोई किसी को रोक नहीं सकता. दिग्विजय सिंह में दम है तो मुझे रोक लें.'
आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह लगातार अरविंद भदौरिया पर बेंगलुरु मे रुके सिंधिया हिमायती अरकाने असेंबली को किडनैप करने का इल्ज़ाम लगाते रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से बगावत के बाद 22 अरकाने असेंबली ने कमलनाथ हुकूमत का साथ छोड़ दिया था. इन सभी एमएलए ने स्पीकर को ईमेल से अपना इस्तीफा सौंपा था.स्पीकर एनपी प्रजापति ने इनमें से 6 अरकाने असेंबली के इस्तीफे मंजूर किए हैं. ये सभी 6 एमएलए कमलनाथ हुकूमत में वज़ीर थे. अन्य 16 का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है.बता दें कि ये सभी बागी अरकाने असेंबली बेंगलुरु में ठहरे हैं.