हाल में अभिजीत मुखर्जी ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के कौमी जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी के साथ बैठक की थी.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त हार के बाद पार्टी को और एक झटका लगा है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने आज (सोमवार) ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं. अभिजीत ने कोलकाता में तृणमूल भवन में TMC की रुक्नीयत हासिल की. इस मौके पर टीएमसी के सांसद और लोकसभा में टीएमसी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और टीएमसी के स्टेट सेक्रेटरी मौजूद रहे.
Warmly welcoming Shri @ABHIJIT_LS into the Trinamool family!
We are certain that your contribution towards fulfilling @MamataOfficial's vision for a brighter Bengal shall be valued by all. pic.twitter.com/oSQgmfxVCR
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 5, 2021
गौरतलब है कि हाल में अभिजीत मुखर्जी ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के कौमी जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी के साथ बैठक की थी. उसके बाद से टीएमसी में शामिल होने की उनकी अटकलें तेज हो गई थीं.
बंगाल में चुनाव के बाद कांग्रेस के लिए बड़ा झटका
गौरतलब है कि वाम दलों के साथ मिलकर बंगाल चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस का चुनाव में सफाया हो गया. पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. वामदल भी एक भी सीट जीतने में असफल रहे. इसके बाद अभिजीत मुखर्जी का पार्टी छोड़ना बंगाल में कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा खसारा है.
TMC शामिल होने के बाद क्या बोले अभिजीत मुखर्जी
TMC में शामिल होने के बाद अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि एक कांग्रेस छोड़कर वह दूसरे कांग्रेस में आए हैं. फिर्का परस्त पार्टी बीजेपी की ताकत को ममता बनर्जी ने रोक दिया है. अब उनकी हिमायत से पूरे भारत में बीजेपी को रोकने में कामयाबी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, 12 BJP विधायक सस्पेंड, जानिए क्या है आरोप
वहीं टीएमसी के जनरल सेक्रेटरी पार्थ चटर्जी ने कहा कि अभिजीत मुखर्जी ने अभिषेक बनर्जी के माध्यम से टीएमसी में शामिल होने की अपील की थी. ममता बनर्जी की सहमति के बाद वह आज टीएमसी में शामिल कराया गया है.
Zee Salaam Live TV: