घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. एसीपी ध्रुबज्योति मुखर्जी के मुताबिक हमले में कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दुर्गापुर (Durgapur) में सनीचर की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (Immersion of Durga idol) कर घर लौट रही भीड़ पर कुछ लोगों ने बम से हमला कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. हमलावर हमला करके मौके से फरार हो गए.
दो मोहल्लों के बीच हुआ झगड़ा
अन्नपूर्णा नगर (Annaporna Nagar) में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो मोहल्लों के बीच पहले झड़प हुई उसके बाद बम से हमला किया गया. दोनों पक्षों पर एक-दूसरे पर पथराव, तोड़फोड़ और मारपीट का इल्जाम है. इससे इलाके में भारी तनाव फैल गया. इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस तैनात की गई है.
यह भी पढ़ें: दुर्गा पंडाल में तेज रफ्तार से घुसी कार, बच्चा जख्मी
पुलिस ने मामला शांत कराया
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. एसीपी ध्रुबज्योति मुखर्जी (Dhrubjyoti Mukharjee) के मुताबिक हमले में कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है. हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. सभी फरार हैं. हमलावरों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी.
West Bengal: A group of people hurled crude bombs and vandalised vehicles after immersion of Goddess Durga idol in Annapurna area of Durgapur yesterday
"Some people have sustained minor injuries. We're trying to identify the attackers," said ACP (East) Dhrubjyoti Mukherjee pic.twitter.com/T8RPpf889b
— ANI (@ANI) October 17, 2021
शराब को लेकर हुआ झगड़ा
बताया जाता है कि दोनों गुटों में झगड़ा शराब भुगतान को लेकर हुआ था. दरअसल एक गुट दुर्गा विसर्जन के बाद लौट रहा था, इसी बीच दूसरा गुट आया और शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा. इसी बात को लेकर दोनों गुटों में झगड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे गुट ने बम से हमला कर दिया. हालांकि, पुलिस किसी भी तरह की बमबाजी से इंकार कर रही है.
ZEE SALAAM LIVE TV: