RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ के थाने में FIR दर्ज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1210711

RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ के थाने में FIR दर्ज

वॉट्सएप ग्रुप पर RSS के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने में केस दर्ज किया गया है. 

RSS

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस ताल्लुक से लखनऊ के मड़ियांव थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. यह धमकी अल अंसारी इमाम रजी उन मेंहदी नाम के वॉट्सएप के जरिए दी गई है. धमकी में लखनऊ के 2 और कर्नाटक के 4 कार्यालयों को बम से उड़ाने की बात कही गई है. धमकी की भाषा हिंदी अंग्रेजी और कन्नड़ है. 

कैसे मिली धमकी?

जानकारी के मुताबिक अल अंसारी इमाम रजी उन मेंहदी नाम के एक वॉट्सएप ग्रुप में RSS का एक कार्यकर्ता जुड़ा. यह कार्यकर्ता वॉट्सएप लिंक से जरिए इसमें जुड़ा था. यह लिंक कई लोगों को शेयर किया जा रहा था. जब कार्यकर्ता ने वॉट्सएप ग्रुप खोला तो उसमें RSS के कार्यालयों को बम से उड़ाने की बात कही जा रही थी. 

कार्यकर्ता को जैसे ही ग्रुप में इस तरह की बातचीत पढ़ी तो उसने अपने सीनियर से संपर्क किया. इसके बाद उस सीनियर ने राज्य के दो और सीनियर से संपर्क किया इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. 

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि "अल अंसारी इमाम रजी उन मेहंदी नाम का वॉट्सएप ग्रुप अज्ञात लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस ग्रुप में आरएसएस के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी देने वालों ने आरएसएस के कार्यालयों का पता लिखकर कहा है कि इन कार्यालयों को बम से उड़ा दिया जाएगा. अगर रोक सको तो रोक लो. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. वॉट्सएप नंबर के आधार पर पुलिस जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस ग्रुप को संचालित करने वाले कौन लोग हैं या यह कहां से संचालित हो रहा है पुलिस को अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है."

पुलिस को जैसे ही जानकारी दी गई वह हरकत में आ गई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत के प्रमुख, प्रोफेसर नीलकंठ तिवारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की इसके बाद मड़ियांव थाने में इसकी शिकायत दर्ज की गई. लखनऊ के मड़ियांव थाना के SHO ने बताया कि "मामले में धारा 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है."

Video:

Trending news