शादी के मंडप में बिना चश्मे के दूल्हा नहीं पढ़ सका अखबार, तो दुल्हन ने उठा लिया यह गंभीर कदम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam928457

शादी के मंडप में बिना चश्मे के दूल्हा नहीं पढ़ सका अखबार, तो दुल्हन ने उठा लिया यह गंभीर कदम

औरैया जिले में दुल्हन ने अपनी शादी इसलिए रद्द कर दी, क्योंकि दूल्हा चश्मे के बिना अखबार नहीं पढ़ पाया. दुल्हन लड़के के साथ शादी से इंकार करते हुए बरात वापस करवा दी.

 दूल्हा, चश्मे की वजह से जिसकी शादी टूट गई

नई दिल्लीः लेन-देन या फिर किसी बड़ी गलती की वजह से दरवाजे पर आई हुई बरात लौटकर जाते हुए तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन किसी मामूली-सी बात पर अगर बरात बिना शादी के लौट जाए तो आप क्या कहेंगे? उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक ऐसा ही हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है. यहां दुल्हन ने अपनी शादी इसलिए रद्द कर दी, क्योंकि दूल्हा चश्मे के बिना अखबार नहीं पढ़ पाया. दुल्हन लड़के के साथ शादी से इंकार करते हुए बरात वापस करवा दी. इसके अलावा लड़की वाले ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज करा दिया. 

घर की औरतों ने दूल्हे से बिना चश्मे के पढ़वाया अखबार 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव की रहने वाली लड़की अर्चना की बंशी गांव के निवासी शिवम से शादी हो रही थी. शादी के दिन तक, दुल्हन के परिवार वाले दूल्हे की नजर कमजोर होने की खबर से अंजान थे. जब दुल्हन और उसके घर की औरतों ने देखा कि दूल्हा शादी में चश्मा पहनकर आया है, तो उन लोगों को कुछ शक हुआ. फिर क्या था, घर की औरतों ने दूल्हें को बिना चश्मे के अखबार पढ़ने के लिए दे दिया, लेकिन दूल्हा बिना चश्मे के अखबार नहीं पढ़ सका. बस इसी बात से शादी में लड़के की कमजोर नजर को लेकर हंगामा मच गया.

परिवार ने भी दिया लड़की का साथ
हंगामे के बीच लड़की ने दूल्हे से शादी करने से ही इंकार कर दिया. बाद में दुल्हन की इस मर्जी में उसके घर के लोग भी शामिल हो गए और शादी नहीं होने दी. दुल्हन के पिता अर्जुन सिंह ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि दूल्हे की आंखों की रोशनी इतनी कमजोर है. मेरी बेटी ने ये जानने के बाद शादी को रद्द करने का फैसला किया तो परिवार ने भी उसका साथ दिया.

लोग कर रहे हैं लड़की वाले की आलोचना 
अब दुल्हन के परिवार ने मांग की है कि दूल्हे को दी गई नकदी, मोटरसाइकिल और दहेज के दीगर सामानों के साथ शादी में हुआ खर्ज वापस किया जाए. दुल्हन के पिता ने कहा है कि मेरा पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया है. पैसे लेने के लिए उन्होंने पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है. हालांकि दुल्हन और उसके परिवार के लोगों के इस फैसले की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं. लड़की के इस फैसले को लोग गलत बता रहे हैं. लोगों ने कहा है कि आजकल नजर कमजोर हो जाना एक आम समस्या है और इतनी सी बात पर शादी तोड़ देना ठीक नहीं है. 

Zee Salaam Live Tv 

Trending news