Budget 2024: विशेष राज्य के दर्जे के बदले बिहार-आंध्र प्रदेश को मिला बड़ा तोहफा, क्या नीतीश- नायडू की नाराजगी होगी दूर?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2349184

Budget 2024: विशेष राज्य के दर्जे के बदले बिहार-आंध्र प्रदेश को मिला बड़ा तोहफा, क्या नीतीश- नायडू की नाराजगी होगी दूर?

Package for Bihar: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को 7वीं बार देश का बजट पेश कर रही हैं. लोकसभा में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं. जानें बिहार और आंध्र प्रदेश को क्या मिला है.

Budget 2024: विशेष राज्य के दर्जे के बदले बिहार-आंध्र प्रदेश को मिला बड़ा तोहफा, क्या नीतीश- नायडू की नाराजगी होगी दूर?

Package for Bihar: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को 7वीं बार देश का बजट पेश कर रही हैं. लोकसभा में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा बिहार और आंध्र प्रदेश की हो रही है. क्योंकि दोनों राज्यों के सीएम को इस बजट से बड़ी उम्मीद है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. 

बिहार को मिली बड़ी सौगात
वित्त मंत्री ने बिहार को बड़ी सौगात दी है. निर्मला सीतारमण कहा कि बिहार में सड़क, बिजली और रेलवे का जाल बिछाया जाएगा. इसके अलावा बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनाने का भी ऐलान किया गया है. इसके साथ ही वैशाली-बोधगया एक्सप्रेसवे, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को हरी झंडी मिल गई है. इसके साथ ही केंद्र सरकार गंगा पर दो नए पुल भी बनाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के लिए बिहार को 26000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

आंध्र प्रदेश को क्या मिला
वहीं, इस बजट में आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश को भी तोहफा मिला है. बजट के भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के पुनर्गठन के समय, जो वादे किए गए थे, वो पूरे किए जाएंगे. आंध्र प्रदेश को करीब 16000 करोड़ का पैकेज मिलेगा.  इसके साथ ही आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में वित्त मंत्री ने राज्य की पूंजी आवश्यकता को स्वीकार किया है. हालांकि, आंध्र प्रेदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा. 

बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा
वहीं, इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत पार्टी के तमाम नेता लगातार यह मांग कर रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, लेकिन आज केंद्र सरकार से जदयू को बड़ा झटका लगा. जदयू के सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल के जवाब में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लिखित जवाब में कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है. इसके बाद से ही राज्य में सियासी बवाल जारी है. हालांकि, जदयू के नेताओं का कहना था कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, लेकिन विशेष पैकेज बिहार को देना चाहिए. 

Trending news