ओडिशा से मज़दूरों को गुजरात ले जा रही बस रायपुर में हादसे का शिकार, 7 की मौत, 50 जख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam741801

ओडिशा से मज़दूरों को गुजरात ले जा रही बस रायपुर में हादसे का शिकार, 7 की मौत, 50 जख्मी

सभी लोग ओडिशा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थे. हादसा ट्रक रॉन्ग साइड से आने की वजह से हुआ.

फाइल फोटो

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. मजदूरों को ओडिशा से गुजरात ले जा रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 50 के करीब मजदूर ज़ख्मी बताए जा रहे हैं. इनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से ज़ख्मियों को अंबेडकर अस्पताल में दाखिल कराया है. 

रायपुर के सीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. सभी लोग ओडिशा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थे. हादसा ट्रक रॉन्ग साइड से आने की वजह से हुआ. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके फरार हो गया है. हालांकि ट्रक को बरामद कर लिया गया है.

लालचंद मोहले ने बताया कि वारदात सुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. मामले में ट्रक ड्राइवर और मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच की जा रही है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news