By-election 2022: त्रिपुरा और झारखंड ने बचाई कांग्रेस की लाज; दिल्ली और पंजाब में गई साख
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1234266

By-election 2022: त्रिपुरा और झारखंड ने बचाई कांग्रेस की लाज; दिल्ली और पंजाब में गई साख

त्रिपुरा में कांग्रेस नेता सुदीप रॉय बर्मन और झारखंड में नेहा तिर्की ने कांग्रेस को शर्मिंदगी से बचाया है, जबकि यूपी में कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ा था.

शिल्पी नेहा तिर्की और सुदीप रॉय बर्मन

नई दिल्लीः देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा ने लोस में दो सीटें और विधानसभा में चार सीटें जीती हैं. वहीं त्रिपुरा में कांग्रेस नेता सुदीप रॉय बर्मन ने कांग्रेस को शर्मिंदगी से बचाया है. वह त्रिपुरा में उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस के अकेले उम्मीदवार हैं. यहां चार सीटों के लिए हुए चुनाव में तीन सीटें भाजपा के खाते में गई हैं. त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों अगरतला, जुबराजनगर, सूरमा और टाउन बोरदोवाली में उपचुनाव हुए है. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने टाउन बोरदोवाली से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है.
अन्य तीन विधानसभा क्षेत्र दिल्ली में राजिंदर नगर है, जहां आप ने भाजपा को हराया, झारखंड में मंदार जिसे कांग्रेस ने जीता है और आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी ने जीत हासिल की है.
वहीं, दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस का सफाया हो गया है, जबकि पार्टी ने यूपी लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ा था.

झारखंड में शिल्पी नेहा तिर्की ने बढ़ाई कांग्रेस की इज्जत  
झारखंड में, कांग्रेस में में पार्टी ने बढ़ाते बनाते हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है. यहां शिल्पी नेहा तिर्की की जीत पक्की हुई है.पंजाब में कांग्रेस संगरूर उपचुनाव नहीं जीत सकी जबकि यहां आप की भी हार हुई. दोनों पार्टी को यहां शिकस्त देकर शिअद (ए) ने एक सीट जीती है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विधायक चुने जाने और लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद संगरूर में उपचुनाव कराना पड़ा. मान ने पिछले दो संसदीय चुनावों 2014 और 2019 में संगरूर सीट जीती थी.

नेहा ने भाजपा प्रत्याशी को 23517 मतों से हराया
झारखंड की राजधानी रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 23517 वोटों से शिकस्त देकर जीत लिया है. इससे 82 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की तादाद बढ़कर 18 हो गई है. आमदनी से ज्यादा संपत्ति के मामले में तीन साल कैद की सजा पाने के बाद बंधु तिर्की की सदस्यता खत्म होने के चलते 23 जून को मांडर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. शिल्पी नेहा तिर्की बंधु की बेटी हैं. शिल्पी ने कहा कि उनके पिता को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. 

Zee Salaam

Trending news