Aravalli Accident: बेकाबू कार ने 12 यात्रियों को मारी टक्कर, 6 की मौके पर मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1331397

Aravalli Accident: बेकाबू कार ने 12 यात्रियों को मारी टक्कर, 6 की मौके पर मौत

Accident in Arvalli: गुजरात के अरवल्ली जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू कार ने पेदल यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. 

Aravalli Accident: बेकाबू कार ने 12 यात्रियों को मारी टक्कर, 6 की मौके पर मौत

Accident in Arvalli: गुजरात के अरवल्ली से बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है. यहां अम्बाजी के दर्शन के लिए जा रहे 12 पैदल यात्रियों को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके नतीजे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. हादसा अरवल्ली मालपुर के कृष्णापुर के पास पेश आया. हादसे में घायल हुए लोगों को फौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज जारी है. वह डॉक्टर की देख रेख में हैं.

कार हादसे में 6 लोगों की मौत

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी. हादसे में मारे गए और घायलों की पहचान की जा रही है. उनके घर वालों से संपर्क करने की भी कोशिश की जा रही है. जबकि अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: मां को बचाने के लिए 10 साल के बच्चे ने स्विमिंग पूल में लगाई छलांग, बहादुरी से बचाई जान

बेकाबू कार ने पैदल यात्रियों को मारी टक्कर

अरवल्ली में हुए हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं जो बेहद वीभत्स हैं. इनमें देखा जा सकता है कि कैसे बेकाबू कार ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया. कार का अगल हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. कार की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार कितनी तेज रफ्तार में थी.

हादसे की शूरू हुई जांच

पुलिस के मुताबिक गुजरात के अरवल्ली में हुए हादसे की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद शवों की पहचान कर उनके परजनों को सौंपा जाएगा.

मौके पर जमा हुई भीड़

हादसे की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन पुलिस लोगों को घटना स्थल से दूर कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. पुलिस इलाके में माहौल को शांत करने की कोशिश कर रही है.

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news