Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: पिछले चुनाव में हारे मंत्री BJP की लगाएंगे नैया पार! रुझानों में इन सीटों पर चल रहे हैं आगे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1992032

Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: पिछले चुनाव में हारे मंत्री BJP की लगाएंगे नैया पार! रुझानों में इन सीटों पर चल रहे हैं आगे

Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: भारतीय जनता पार्टी ने उन नेताओं पर एक बार फिर भरोसा जताया जो पिछली सरकार में मंत्री रहते हुए भी चुनाव हार गए थे. अब तक जारी वोटों की गिनती में पांच मंत्री आगे चल रहे हैं. 

 

Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: पिछले चुनाव में हारे मंत्री BJP की लगाएंगे नैया पार! रुझानों में इन सीटों पर चल रहे हैं आगे

Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी एग्जिट पोलों को गलत साबित करते हुए फिर से सत्ता की तरफ आगे बढ़ रहा है. वहीं  कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की जनता पूरी तरह से नाकार दिया है. इस चुनाव में बीजेपी ने उन नेताओं को टिकट दिया था जो पिछली बार चुनाव हार गए थे.    

भारतीय जनता पार्टी ने उन नेताओं पर एक बार फिर भरोसा जताया जो पिछली सरकार में मंत्री रहते हुए भी चुनाव हार गए थे. अब तक जारी वोटों की गिनती में पांच मंत्री आगे चल रहे हैं, जो पिछले चुनाव ( 2018 ) में हार गए थे. इस बार पार्टी ने उस पर फिर से भरोसा कर चुनावी मैदान उतारा और वो अब अपनी-अपनी विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

चुनाव आयोग के मुताबिक, भैयालाल राजवाड़े बैकुंठपुर सीट, अमर अग्रवाल बिलासपुर सीट ( Bilaspur Assembly ), राजेश मूणत रायपुर शहर पश्चिम सीट, केदार कश्यप नारायणपुर और दयालदास बघेल नवागढ़ से ये सभी भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री हैं जो साल 2018 विधानसभा इलेक्शन हार गए थे. ये सभी नेता कांग्रेस कैंडिडेट्स से आगे चल रहे हैं.  

चुनाव आयोग के मुताबिक,  भाजपा के दो और नेता और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे भिलाई नगर विधानसभा से और महेश गागड़ा बीजापुर विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. ये दोनों कैंडिडेट्स पिछला चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार फिर से बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था.

 वहीं, राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह ( Raman Singh ) समेत पार्टी के 13 सीनियर नेता और पूर्व मंत्री अपनी-अपनी सीट से आगे चल रहे हैं, जिसमें बृजमोहन अग्रवाल ( Brij Mohan Aggarwal ) रायपुर के शहर दक्षिण से  और सीनियर नेता पुन्नूलाल मोहिले ( Pannu Lal Mohile ) और अजय चंद्राकर कुरुद से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे हैं.

Trending news