CM योगी आदित्यनाथ ने दी रमज़ान की शुभकामनाएं, मुसलमानों से की यह अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam883566

CM योगी आदित्यनाथ ने दी रमज़ान की शुभकामनाएं, मुसलमानों से की यह अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ मुबारकबाद देते हुए कहा- पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

फाइल फोटो

लखनऊ: आज मुकद्दस महीने रमज़ान (Ramadan) का आगाज होने जा रहा है. मंगलवार की शाम चांद देखा जाएगा लेकिन उससे पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aidtyanath) ने मुस्लिम समाज को रमजान की मुबारकबाद पेश की है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ मुबारकबाद देते हुए कहा- रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है. इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है. 

यह भी पढ़ें: CIL Jobs: कॉल इंडिया लिमिटेड ने मांगे हैं आवेदन, 2 लाख तक होगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है. इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग रमज़ान के दौरान घर में ही रहकर धार्मिक कार्य सम्पन्न करें.

बता दें कि आज शाम को चांद नजर आने के बाद रमज़ान का आगाज हो जाएगा और बुधवार को पहला रोजा होगा. रमज़ान का महीना सभी मुसलमानों के लिए बेहद मुकद्दस और पवित्र होता है. सभी मुसलमान इस महीने में अपने रब की ज्यादा से ज्यादा इबादत करते हैं. इसीलिए इस महीने को इबादतों वाला महीना भी कहा जाता है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news