Congress Candidate List: लोकसभा इलेक्शन के लिए कांग्रेस ने जारी की छठी लिस्ट; जानें किसको कहां से मिला टिकट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2173848

Congress Candidate List: लोकसभा इलेक्शन के लिए कांग्रेस ने जारी की छठी लिस्ट; जानें किसको कहां से मिला टिकट

Congress Candidate List: आम चुनाव 2024  के लिए कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 6 नामों का ऐलान किया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Congress Candidate List: लोकसभा इलेक्शन के लिए कांग्रेस ने जारी की छठी लिस्ट; जानें किसको कहां से मिला टिकट

Congress Candidate List: लोकसभा इलेक्शन के लिए कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 6 नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने अब तक 190 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने राजस्थान के लिए 4 और तमिलनाडु के लिए एक कैंडिडेट्स का ऐलान किया है. 

जानें कौन कहा से लड़ेगा चुनाव
कांग्रेस की इस लिस्ट में भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर, कोटा से प्रह्लाद गुंजल, अजमेर से रामचन्द्र चौधरी और राजसमंद से सुदर्शन रावत को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, तमिलनाडु के तिरुनेलवेली लोकसभा सीट से कांग्रेस ने एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस को कैंडिडेट बनाया है.

कांग्रेस ने 24 मार्च को तीन कैंडिडेट्स की पांचवीं लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने पहले सुनील शर्मा को टिकट दिया था. जिसके बाद पार्टी में सुनील शर्मा का भारी विरोध हुआ था. इसके बाद जयपुर से प्रताप सिंह खाचरिया को टिकट दिया गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर कांग्रेस की आलोचना के लिए मशहूर 'जयपुर डायलॉग' से सुनील शर्मा कथित संबंधों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

वहीं, कांग्रेस ने अपनी 5वीं लिस्ट में राजस्थान के प्रतिभा सुरेश धानोरकर को महाराष्ट्र के चंद्रपुर और मुरारी लाल मीना को राजस्थान के दौसा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने बीते दिन 23 मार्च को चौथी लिस्ट में 46 नामों का ऐलान किया गया था. एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ से इलेक्शन लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में होंगे.

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.

Trending news