'बजरंग दल' पर प्रतिबन्ध के प्रस्ताव से भड़की भाजपा; 'बजरंग बली' के अपमान से जोड़कर काटा बवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1677737

'बजरंग दल' पर प्रतिबन्ध के प्रस्ताव से भड़की भाजपा; 'बजरंग बली' के अपमान से जोड़कर काटा बवाल

Bajrang Dal Ban in Karnataka: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले कर्नाटक में सियासी रस्साकशी जारी है. कांग्रेस ने अपने चुनावी वादे में बजरंग दल को बैन करने को कहा है. इस पर हिंदूवादी संगठन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

'बजरंग दल' पर प्रतिबन्ध के प्रस्ताव से भड़की भाजपा; 'बजरंग बली' के अपमान से जोड़कर काटा बवाल

Bajrang Dal Ban in Karnataka: कर्नाटक में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में अपना घोषणापत्र जारी किया और नफरत फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का वादा किया. भाजपा द्वारा अपने घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) का वादा करने के एक दिन बाद, कांग्रेस ने नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों, संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया. पार्टी द्वारा किए गए कई वादों से विवाद खड़ा हो गया है. 

बजरंग दल को प्रतिबंधित का वादा

घोषणापत्र में कहा गया, हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र हैं और बजरंग दल, पीएफआई जैसे व्यक्तियों और संगठनों द्वारा या बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदायों के बीच शत्रुता या घृणा को बढ़ावा देने वाले अन्य लोगों द्वारा इसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता. हम ऐसे किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई करेंगे. 

पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया

कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने पहले भगवान राम को ताले में बंद कर किया और अब वह ‘जय बजरंग बली’ का नारा लगाने वालों को ताले में बंद करना चाहती है. PM मोदी ने कहा कि ‘‘आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है. यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है.’’ 

यह भी पढ़ें: UP निकाय चुनाव में बरसे ओवैसी, कहा- भैया कुछ नहीं करेंगे अपनी लीडरशिप बनाओ

कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र में ‘बजरंग दल’ जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के वादे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए मंगलवार को दावा किया कि ‘प्रधानमंत्री ने बजरंग दल की तुलना बजरंग बली से करके’ भगवान हनुमान के भक्तों की आस्था का अपमान किया है. पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि ‘हनुमान जी के करोड़ों भक्तों की आस्था का अपमान करने’ के लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा ने किया पलटवार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक में सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा कर कांग्रेस ने भगवान हनुमान का ‘अपमान’ किया है. सत्तारूढ़ पार्टी ने दावा किया कि आगामी 10 मई को लोग मतदान के जरिए कांग्रेस को करारा जवाब देंगे. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा, "कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा यानी अपना घोषणापत्र जारी किया. यह दुस्साहसी और तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा है. यह भगवान हनुमान का अपमान करके PFI को बचाने का कांग्रेस का प्रयास है."

देश के हित में विहिप 

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कर्नाटक में चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस के सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किए जाने की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि इस पार्टी (कांग्रेस) ने एक राष्ट्रवादी संगठन को बदनाम किया है. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस के प्रतिबंध लगाने के चुनावी वादे को बजरंग दल चुनौती के रूप में लेगा और लोकतांत्रिक माध्यम से इसका जवाब पार्टी को देगा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस ने जिस तरह से एक राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल की तुलना राष्ट्र विरोधी, आतंकी एवं प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. जैन ने कहा, ‘‘बजरंग दल का हर सदस्य देश और समाज की सेवा को समर्पित है जबकि पूरी दुनिया PFI की गतिविधियों से अवगत है.’’

Zee Salaam Live TV:

Trending news