एक ही दिन में 60 कोविड से संबंधित मौतों की रिपोटिर्ंग महामारी की शुरूआत के बाद से सबसे अधिक संख्या है
Trending Photos
श्रीनगर: कोरोना कर्फ्यू को रविवार को पूरे जम्मू और कश्मीर में सात दिन और यानी 17 मई तक बढ़ा दिया है. अफसरों ने कहा कि चल रहे कोरोना कर्फ्यू को सोमवार को सुबह 7 बजे खत्म हो जाएगा. उसे अगले सोमवार तक यानी अगले सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: शादी में चिकन के साथ नहीं मिली लिट्टी तो चला दी गोलियां, एक की मौत, 3 जख्मी
अफसरों ने कहा, विस्तारित तालाबंदी जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में प्रभावी रहेगी. जम्मू-कश्मीर में हर एक गुजरते दिन के साथ नए कोविड मामलों और मौतों की एक खतरनाक संख्या की रिपोर्ट कर रहा है. कल, केंद्र शासित प्रदेश में 4,788 नए मामले और 60 मौतें दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: दरिंदा बना पति, सिर्फ छोटी सी बात पर पत्नी को पटक-पटक मारा, बच्चों से बनवाया VIDEO
एक ही दिन में 60 कोविड से संबंधित मौतों की रिपोटिर्ंग महामारी की शुरूआत के बाद से सबसे अधिक संख्या है।
(इनपुट: आईएएनएस)
ZEE SALAAM LIVE TV