वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि 8 मई तक 30,22,75,471 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 18,65,428 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में चौथी बार 4 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 4,03,738 नए कोरना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,22,96,414 पहुंच गई है. वहीं मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 4,092 मरीजों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,42,362 पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: AMU पर कहर बनकर टूटा कोरोना: 20 दिनों में 19 प्रोफेसर की मौत, कुल तादाद 40 के पार
India reports 4,03,738 new #COVID19 cases, 3,86,444 discharges, and 4,092 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 2,22,96,414
Total discharges: 1,83,17,404
Death toll: 2,42,362
Active cases: 37,36,648Total vaccination: 16,94,39,663 pic.twitter.com/m00jtZZhwY
— ANI (@ANI) May 9, 2021
इसके अलावा ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 3,86,444 मरीजों ने कोरोना को शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की तादाद 1,83,17,404 पहुंच गई है. वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 16,94,39,663 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: कर्फ्यू के दौरान बदमाशों ने सरेआम की फायरिंग, महिला को लगी गोली, देखिए VIDEO
COVID19 | The total number of samples tested up to 8th May is 30,22,75,471 including 18,65,428 samples tested yesterday pic.twitter.com/SHWFtNbdZL
— ANI (@ANI) May 9, 2021
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि 8 मई तक 30,22,75,471 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 18,65,428 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV