केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से भारत के कुल एक्टिव केस का 65.02 फीसदी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना को ममालों में आए दिन निहायत तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. सोमवार को मुल्क भर में अब तक से सबसे ज्यादा 2,73,810 दर्ज किए गए. इसके साथ ही भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों तादाद 19 लाख से ज्यादा हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,619 लोगों की मौत हुई है. वैसे, यह लगातार पांचवां दिन है, जब देश में दो लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के केस सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से भारत के कुल एक्टिव केस का 65.02 फीसदी है. 1,44,178 लोग अस्पलास सेहतयाब हो कर डिसचार्ज भी हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस वक्त 19,29,329 मरीज़ों का इलाज जारी है.
ICMR के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 26,78,94,549 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. रविवार को देश भर में 13,56,133 सैंपल टेस्ट किए गए.
वैक्सीनेशन अभियान की गति में भी लगातार इज़ाफा
देश में कोरोना को बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन अभियान की गति भी लगातार इज़ाफा हो रहा है. सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुल्क भर में अब तक कुल 12,38 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को 12,30,007 डोज लगाई गई, जिसमें 9,40,725 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 2,89,282 लोगों को दूसरी डोज दी गई.
बिहार में भी लगा नाइट कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों मद्देनज़र, बिहार सरकार ने भी राज्य भर में 15 मई तक रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. उसके अलावा राजस्थान में भी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर आज से 3 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगाया है.
Zee Salam Live TV: